नायक (मौर्य काल)

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
नायक एक बहुविकल्पी शब्द है अन्य अर्थों के लिए देखें:- नायक (बहुविकल्पी)

नायक मौर्य साम्राज्य में सेना के मुख्य संचालक को कहते थे।

  • सेनापति सैन्य-विभाग का महामात्य होता था, पर नायक सेना का युद्ध क्षेत्र में संचालन करता था।
  • स्कधावार (छावनी) तैयार कराने का काम नायक के हाथ में था।
  • युद्ध का अवसर आने पर विविध सैनिकों को क्या-क्या काम दिया जाये, सेना की व्यूह-रचना आदि कैसे की जाये; इन सब बातों का निर्णय नायक ही करता था।
  • युद्ध के समय वह सेना के आगे रहता था।

इन्हें भी देखें: मौर्यकालीन भारत, मौर्य काल का शासन प्रबंध, मौर्ययुगीन पुरातात्विक संस्कृति एवं मौर्यकालीन कला


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख