उणादिसूत्र

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

उणादिसूत्र का सीधा अर्थ है : उण से प्रारंभ होने वाले कृत्प्रत्ययों का ज्ञापन करनेवाले सूत्रों का समूह। 'कृवापाजिमिस्वससादिभ्य उण' यह उणादि का प्रारंभिक सूत्र है। नियुक्त में यास्क ने 'नाम' को धातुजे कहा है और शाकटायन का उल्लेख किया है। शाकटायन का 'नाम धातुज होते हैं, पर विशेष आग्रह था। उनके अनुसार व्युत्पन्न एवं अव्युत्पन्न सभी शब्द धातुज हैं और प्रकृति प्रत्ययों के आधार पर उनकी सिद्धि व्युत्पन्न है। अपने इस आग्रह और दृष्टिकोण को सुव्यक्त करने की दृष्टि से उन्होंने 'उणादि सूत्रों' का निर्माण किया और सभी शब्दों को धातुज सिद्ध किया। महाभाष्य और काशिका द्वारा इसका निर्देश प्राप्त होता है 'बाहुलकं प्रकृतेस्तनुदृष्टे' आदि के द्वारा; और इन उणादिकों की प्रकृति, उनकी स्थिति का संक्षेपत: पूर्ण विवेचन भी हो जाता है।

ऐसे शब्दों को भी धातु प्रत्यय द्वारा सिद्ध करने की प्रक्रिया, जो व्युत्पन्न न हों, पाणिनि के समक्ष भी थी। तभी उन्होंने इस प्रकार के शब्दों के वर्ग किए हैं और उनको मान्यता दी है, जैसे संज्ञाप्रमाण अर्थात्‌ लोकव्यवहार में प्रचलन,यथोपदिष्ट और उणादि आदि। 'उणादयो बहुलम्‌' सूत्रनिर्देश से यह स्पष्ट है कि इनकी स्थिति ठीक नहीं है-कहीं इनकी प्रवृत्ति है अर्थात्‌ धात्वर्थ के साथ सुयोज्यता है, कहीं अप्रवृत्ति अर्थात्‌ अयोग्यता, कहीं किसी प्रकार युक्त होना और कहीं नहीं, कभी कुछ और कभी कुछ। इस 'बहुलम्‌' शब्द की विशेषता आचार्यों के शब्दों में इस प्रकार है : 'क्वचित्प्रवृत्ति : क्वचित्‌भाषा क्वचिदन्यमेव। विधेर्विविधानम्‌ बहुधा समीक्ष्य चतुर्विधम्‌ बाहुलकं वदंति।' तथा उणादि का कार्यनिर्देश इस प्रकार किया है-क्वचित्‌ सुयोज्याधात्वर्था क्वाप्ययोज्या उणादिषु। क्वचित्‌ कथंचित्‌ योज्या स्यु: वक्ष्यंते तत्र तत्र ते। आदि। साथ ही उणादि के विश्लेषण का नियम बताते हुए कहा है-'संज्ञासु धातुरूपाणि प्रत्ययाश्चत तत: परे। कार्याद्विद्यादनूबन्धमेतच्छज्ञस्त्रमुणादिषु'। अर्थात्‌ जो संज्ञा सामने आए उसमें पहले कौन सी धातु हो सकती है इसे खोजे, तदनंतर प्रत्यय की खोज करे, फिर जो ्ह्रस्वत्व दीर्घत्व आदि विकार हुआ है उसके विचार से अनुबंध लगा ले--यह उणादि का शास्त्र है। कालांतर में उणादि नियमों के प्रयोग में सावधानी न रखने के कारण यह केवल वैयाकरणों को तोष देनेवाला ही हो सका जिससे इसकी उपयोगिता अपने समग्र रूप में सुव्यक्त न हो सकी।

नारायण भट्ट के अनुसार उणादिसूत्रों की कुल संख्या 765 है। यह संख्या श्वेतस्वामी की संख्या से 12 अधिक है। उणदिसूत्रों के अनेक प्रसिद्ध टीकाकार हुए हैं जिनमें उज्वलदत्त (इनका समय 1250 ई. के लगभग माना जाता है), भोज और नारायण भट्ट आदि प्रमुख हैं।[1]


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. हिन्दी विश्वकोश, खण्ड 2 |प्रकाशक: नागरी प्रचारिणी सभा, वाराणसी |संकलन: भारत डिस्कवरी पुस्तकालय |पृष्ठ संख्या: 66 |

संबंधित लेख