बिजन कुमार मुखरीजा

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
बिजन कुमार मुखरीजा
बिजन कुमार मुखरीजा
पूरा नाम बिजन कुमार मुखरीजा
जन्म 15 अगस्त, 1891
मृत्यु 22 फ़रवरी, 1956
नागरिकता भारतीय
प्रसिद्धि न्यायाधीश
पद मुख्य न्यायाधीश, भारत- 23 दिसम्बर, 1954 से 31 जनवरी, 1956 तक
संबंधित लेख भारत के मुख्य न्यायाधीश, उच्चतम न्यायालय
पूर्वाधिकारी मेहरचंद महाजन
उत्तराधिकारी सुधी रंजन दास

बिजन कुमार मुखरीजा (अंग्रेज़ी: Bijan Kumar Mukherjea, जन्म- 15 अगस्त, 1891; मृत्यु- 22 फ़रवरी, 1956) भारत के भूतपूर्व चौथे मुख्य न्यायाधीश रहे थे। वह 23 दिसम्बर, 1954 से 31 जनवरी, 1956 तक भारत के मुख्य न्यायाधीश रहे।

  • हुगली ब्रांच गवर्नमेंट स्कूल और हुगली मोहसिन कॉलेज, हुगली, पश्चिम बंगाल से अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद बिजन कुमार मुखरीजा ने कलकत्ता विश्वविद्यालय के तहत सुरेंद्रनाथ लॉ कॉलेज में प्रवेश लिया।
  • वह एम.ए. (इतिहास), बी.एल. (गोल्ड मेडलिस्ट), एम.एल. (गोल्ड मेडलिस्ट) तथा डॉक्टर ऑफ लॉ थे।
  • सन 1914 में बिजन कुमार मुखरीजा जूनियर गवर्नमेंट में कलकत्ता बार में शामिल हुए।
  • वह जनवरी, 1954 में भारत के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त हुए और इस पर 31 जनवरी, 1956 तक अपनी सेवाएँ दीं।
  • जब पंडित जवाहरलाल नेहरू ने कहा कि एम. पी. शास्त्री की सेवानिवृत्ति पर बिजन कुमार मुखरीजा नये मुख्य न्यायाधीश होंगे, तब बिजन कुमार मुखरीजा ने यह कहते हुए सीजेआई का पद लेने से इंकार कर दिया कि 'मेहरचंद महाजन उनसे वरिष्ठ हैं। इसीलिये वह यह पद नहीं ले सकते'।
  • नेहरू जी के दबाब डालने पर उनका कहना था कि 'वह अपनी बारी से पहले सर्वोच्च पद को स्वीकार करने की तुलना में जल्द ही इस्तीफा दे देंगे।'
  • बाद में मेहरचंद महाजन ही मुख्य न्यायाधीश बनाये गये और उनके सेवानिवृत्त होने के बाद ही बिजन कुमार मुखरीजा अगले मुख्य न्यायाधीश बने।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख