एक्स्प्रेशन त्रुटि: अनपेक्षित उद्गार चिन्ह "२"।

रदीफ़

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
(रदीफ से पुनर्निर्देशित)
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

रदीफ़ वह समांत शब्द अथवा शब्द समूह है जो मतले के दोनों मिसरों के अंत में आता है तथा अन्य अश'आर के मिसरा-ए-सानी अर्थात दूसरी पंक्ति के अंत में आता है और पूरी ग़ज़ल में एक सा रहता है।

उदाहरण

आग के दरमियान से निकला
मैं भी किस इम्तिहान से निकला
चाँदनी झांकती है गलियों में
कोई साया मकान से निकला - (शकेब जलाली)[1]

प्रस्तुत अश'आर में से 'निकला' रदीफ़ है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. ग़ज़ल से सम्बंधित शब्द और उनके अर्थ (हिंदी) open books online। अभिगमन तिथि: 23 फ़रवरी, 2013।

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख