आदि केशव पेरुमल मंदिर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

आदि केशव पेरुमल मंदिर तमिलनाडु के कन्याकुमारी में स्थित है। कन्याकुमारी में आदि केशव पेरुमल मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित 108 दिव्य देशमों में से एक है।

  • प्रख्यात संत श्रीरामानुजाचार्य की जन्म स्थली श्री पेरंबदूर को भूतपुरी भी कहा जाता है क्योंकि पौराणिक काल में यहां पर शिव के भूतगणों ने तपस्या की थी। उन्होंने यहां पर आदि केशव पेरुमल मंदिर का निर्माण किया था।
  • कहते हैं सृष्टि के आरंभ में एक बार भगवान शंकर तांडव नृत्य कर रहे थे। उनका नृत्य देखकर कुछ भूतगण हंस पड़े। उन भूतगणों को भगवान शंकर ने अपने से अलग होने का श्राप दे दिया। दु:खी होकर सभी भूतगण ब्रह्मा के पास गए।
  • ब्रह्मा ने भूतगणों को वेंक्टेश्वर गिरि के दक्षिण सत्यव्रत तीर्थ में केशव नारायण की आराधना करने को कहा।
  • भूतगण कई वर्षों तक तप करते रहे। तब भगवान केशव ने उन्हें दर्शन दिए। उनके तप से प्रसन्न होकर भगवान केशव नारायण ने एक सरोवर का निर्माण किया, जो 'अनंतसर' के नाम से विख्यात हुआ।
  • इस सरोवर में स्नान करने से भूतगण भगवान शंकर के श्राप से मुक्त हुए और उन्हें पुनः भगवान शिव का सान्निध्य प्राप्त हुआ।
  • इससे खुश होकर भूतगणों ने भगवान विष्णु के प्रति अपना आभार प्रकट करने के लिए इस मंदिर का निर्माण किया। इसलिए यह जगह भूतपुरी के नाम से प्रसिद्ध हुई।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख