सदस्य:रविन्द्र प्रसाद/अभ्यास

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

1 राजस्थान के प्रथम शिक्षामंत्री कौन थे?

राधाकृष्णन
कर्नल किशनसिंह
प्रेमनारायण माथुर
लाल सिंह शक्तावत

2 राजस्थान का प्रथम स्पाइस पार्क कहाँ स्थापित किया गया है?

उदयपुर
जोधपुर
बीकानेर
जयपुर

3 राजस्थान की 'मरु कोकिला' किसे कहा जाता है?

नम्रता भट्ट
शारदा भार्गव
गवरी देवी
गावड़ी बाईं

4 निम्न में से कौन-सा स्थान 'जाजम की छपाई' के लिए प्रसिद्ध है?

अजमेर
सिरोही
चित्तौड़गढ़
कोटा

5 राजस्थान की प्रथम महिला विधानसभा अध्यक्ष कौन थीं?

शारदा भार्गव
नम्रता भट्ट
कमला बेनीवाल
सुमित्रा सिंह

6 राजस्थान में वाटर सफारी से सम्बन्धित नदी है-

माही नदी
लूनी नदी
चम्बल नदी
घग्घर नदी

7 राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा के सहारे स्थित ज़िलों के निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सही है?(अरिहंत राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-765;प्रश्न-71

गंगानगर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, जैसलमेर
गंगानगर, बीकानेर, बाड़मेर, जालौर
गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर
बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर

8 बालोतरा से आगे लूनी नदी के जल में खारेपन का मुख्य कारण है-(अरिहंत राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-778;प्रश्न-46

इसके प्रवाह क्षेत्र में लवणीय मिट्टी की अधिकता
प्रवाह क्षेत्र में उद्योगों द्वारा अपशिष्ट जल का स्राव
प्रवाह क्षेत्र में जिप्सम की अधिकता
प्रवाह क्षेत्र में चूना पत्थर की अधिकता

9 राजस्थान में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा वन्य जीव संरक्षित क्षेत्र कौन-सा है? (अरिहंत राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-782;प्रश्न-11

मरुभूमि राष्ट्रीय उद्यान
रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान
सरिस्का अभयारण्य
फुलवारी की नाल अभयारण्य

10 राजस्थान में कपास उत्पादन वाले महत्त्वपूर्ण ज़िले हैं-(अरिहंत राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-797;प्रश्न-154

बाँसवाड़ा-कोटा
बाँसवाड़ा-डूँगरपुर
हनुमानगढ़-गंगानगर
बीकानेर-पाली

11 जैसलमेर स्थित सोनू किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है?

फेल्सपार
संगमरमर
चूना पत्थर
इनमें से कोई नहीं

13 'हुरडा सम्मेलन' का आयोजन किसने किया था?B

राजा भारमल
झाला जालिमसिंह
अमीर ख़ान
सवाई जयसिंह

14 'सरदार पटेल पुलिस सुरक्षा एवं दाण्डिक न्याय विश्वविद्यालय' की स्थापना राजस्थान में कहाँ की गई है?

जयपुर
अजमेर
कोटा
जोधपुर

15 चंद्रसेन के दमन हेतु किसे जोधपुर का प्रशासक नियुक्त किया गया था?B

राजा मानसिंह
शहज़ादा सलीम
वीरमदेव
रायसिंह

16 राजस्थान की प्रथम महिला राज्यपाल कौन थीं?

प्रतिभा पाटिल
सुमित्रा सिंह
कमला बेनीवाल
शारदा भार्गव

17 राजस्थान में किस ज़िले की सीमा को अधिकतम संख्या में अन्य ज़िलों की सीमा स्पर्श करती है? (अरिहंत राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-765;प्रश्न-72

अजमेर
नागौर
पाली
जोधपुर

18 राजस्थान में प्रवाहित होने वाली कौन-सी नदी हिमालय की शिवालिक पर्वत श्रेणियों से निकलती है? (अरिहंत राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-778;प्रश्न-47

घग्घर
साहिबी
बाणगंगा
कांकनी

19 मुग़ल बादशाह अकबर ने 'मिर्ज़ा राजा' की उपाधि किस राजपूत राजा को प्रदान की थी?

महाराजा रायसिंह
राजा भारमल
राजा भगवान दास
राजा मानसिंह

20 अमेरिकन क़िस्म की कौन-सी कपास पूरे राजस्थान में उगाई जाती है? (अरिहंत राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-797;प्रश्न-155

बीकानेरी नरमा
दिग्विजय
वरहा लक्ष्मी
गंगानगर अगेती

21 राजस्थान में ब्रह्माजी का प्रसिद्ध मंदिर कहाँ है?

नाथद्वारा
कुलधारा
जयपुर
पुष्कर

22 किस परंपरा का शाब्दिक अर्थ 'मृत्यु धन' है, जो मेवाड़ के जनजातीय क्षेत्रों में प्रचलित है?

उदेना
माम्रा
संदेशा
मौताना

23 माही परियोजना’ द्वारा सिंचित क्षेत्र में किस खाद्यान्न की वर्ष में तीन फ़सलें ली जाने लगी हैं?(राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-802;प्रश्न-05

मक्का
गेहूँ
चावल
ज्वार

24 'मांडो की पाल', डूँगरपुर किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है?

फेल्सपार
फ्लोराइट
संगमरमर
चूना पत्थर

25 वीर तेजाजी का धाम 'सुरसुरा' किस ज़िले में स्थित है?

नागौर
अजमेर
जयपुर
सीकर

26 निम्न में से किस स्वतंत्रता सेनानी को आधुनिक 'राजस्थान का निर्माता' कहा जाता है? (राज्यवार सा.ज्ञा.,पृ.सं.-134;प्रश्न-92

माणिकलाल वर्मा
मोहन लाल सुखाड़िया
हीरालाल शास्त्री
दामोदर दास राही

27 राजस्थान में क्षेत्रफल की दृष्टि से अधिकांश ज़िले किस क्षेत्र में स्थित हैं? (अरिहंत राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-765;प्रश्न-73

पूर्वी क्षेत्र
दक्षिणी-पूर्वी क्षेत्र
पश्चिमी क्षेत्र
उत्तरी-पूर्वी क्षेत्र

28 निम्नलिखित नदियों में से कौन-सी एक गार्ज से गुजरती है? (अरिहंत राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-778;प्रश्न-48

चम्बल
काली सिन्ध
लूनी
माही

29 राजस्थान के किस अभयारण्य में उड़न गिलहरियाँ देखने को मिलती हैं? (अरिहंत राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-783;प्रश्न-14

कुम्भलगढ़ अभयारण्य
सीतामाता अभयारण्य
माउण्ट आबू अभयारण्य
रामगढ़ विषधारी अभयारण्य

30 राजस्थान में जीरे की खेती के लिए कौन-सा ज़िला प्रसिद्ध है? (अरिहंत राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-797;प्रश्न-156

जोधपुर
जालौर
नागौर
पाली

31 राजस्थान का प्रसिद्ध 'तेजाजी पशु मेला' कब लगता है?

श्रावण पूर्णिमा से भाद्रपद पूर्णिमा
माघ शुक्ल प्रतिपदा से माघ पूर्णिमा तक
कार्तिक पूर्णिमा
श्रावण पूर्णिमा से भाद्रपद अमावस्या

32 'आदिवासियों का तीर्थस्थान' राजस्थान में किसे माना जाता है? (पुस्तक राजस्थान विस्तृत अध्ययन.,पृ.सं.-745;प्रश्न-12

बेणेश्वर
जाम्बेश्वर
भुवनेश्वर
बाँसवाड़ा

33 राजस्थान में भूमि उपयोग के सम्बंध में कौन-सा कथन असत्य है? (पुस्तक राजस्थान विस्तृत अध्ययन.,पृ.सं.-767;प्रश्न-12

राज्य के आधे भू-भाग पर कृषि की जाती है।
राज्य में भूमि का गैर कृषि कार्यों में उपयोग बढ़ा है।
वन भूमि का क्षेत्र राज्य में बढ़ा है।
परती भूमि के क्षेत्रफल में निरंतर कमी आई है।

34 निम्न में से किसे कर्नल जेम्स टॉड ने 'मेवाड़ का कर्ण' कहा है?(अन्य वेबसाइट)

प्रताप
हकीम ख़ाँ सूरी
इकराम ख़ाँ
भामाशाह

35 'गुड़गांव नहर परियोजना' से किस ज़िले में सिंचाई होती है?

अलवर
जयपुर
भरतपुर
कोटा

37 संरचना की दृष्टि से राजस्थान के भौतिक स्वरूप देश के निम्नलिखित में से किस भौतिक स्वरूप के अंतर्गत आते हैं? (अरिहंत राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-765;प्रश्न-74

उत्तर का वृहत मैदान
प्रायद्वीपीय पठारी भाग
उपरोक्त दोनों
इनमें से कोई नहीं

38 राजस्थान के कितने प्रतिशत क्षेत्र पर बाजरा उगाया जाता है? (अरिहंत राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-797;प्रश्न-157

15 से 25
30 से 50
30 से 35
5 से 10

39 राजस्थान में प्रवाहित होने वाली सबसे लम्बी नदी कौन-सी है? (अरिहंत राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-778;प्रश्न-49

चम्बल
बनास
लूनी
माही

40 निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित है? (अरिहंत राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-783;प्रश्न-15

ताल छापर अभयारण्य - बीकानेर
सज्जनगढ़ अभयारण्य - जयपुर
कैला देवी अभयारण्य - भरतपुर
फुलवारी की नाल अभयारण्य - उदयपुर

41 राजस्थान में 'खजूर अनुसंधान केंद्र' कहाँ स्थित है?

बीकानेर
उदयपुर
चुरू
कोटा

42 राजस्थान के किस शहर को सी. वी. रमन द्वारा 'आइलैंड ऑफ़ ग्लोरी' का नाम दिया गया था?

जयपुर
कोटा
उदयपुर
अजमेर

44 वर्ष 1999-2000 में भारत सरकार द्वारा किस पर्यटन स्थल को 'सर्वोत्तम पर्यटन मित्र स्मारक पुरस्कार' दिया गया?(अरिहंत राजस्थान विस्तृत अध्ययन,875;189

ओसियाँ मन्दिर, जोधपुर
आमेर महल, जयपुर
शाही छतरियाँ, मंडोर, जोधपुर
हवामहल, जयपुर

45 राजस्थान में किस फल का उपयोग देशी शराब बनाने में किया जाता है?

कत्था
बाँस
महुआ
तेंदू

46 राजस्थान के किस ज़िले में सर्वाधिक भैंसे पाली जाती हैं?(अरिहंत राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-874;प्रश्न-155

पाली
अजमेर
जयपुर
दौसा

47 राजस्थान में निम्नलिखित में से कौन-कौन से स्थल रूप गोण्डवाना लैण्ड के भाग हैं? (अरिहंत राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-765;प्रश्न-75

अरावली पर्वत श्रेणी
दक्षिणी-पूर्वी पठारी भाग
उपरोक्त दोनों
इनमें से कोई नहीं

48 राजस्थान के निम्नलिखित में से कौन-से दो ज़िलों में तीन नदियों (त्रिवेणी) का संगम होता है? (अरिहंत राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-778;प्रश्न-50

भीलवाड़ा-बाँसवाड़ा
चित्तौड़गढ़-डूँगरपुर
भीलवाड़ा-डूँगरपुर
बाँसवाड़ा-चित्तौड़गढ़

49 निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है? (अरिहंत राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-783;प्रश्न-16

बस्सी अभयारण्य - चित्तौड़गढ़
शेरगढ़ अभयारण्य - बाराँ
नाहरगढ़ अभयारण्य - जयपुर
भैंसरोड़गढ़ अभयारण्य - कोटा

50 राजस्थान में ‘भूरी क्रांति’ का सम्बंध किससे है? (अरिहंत राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-797;प्रश्न-158

खाद्यान्न प्रसंस्करण
भैंस का दूध उत्पादन
ऊन उत्पादन
बकरी के बालों का उत्पादन

51 राजस्थान में पर्यटन के विकास में मुख्य बाधा है-(अरिहंत राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-874;प्रश्न-166

राज्य में गर्म जलवायु
पर्यटकों के लिए सुविधाओं का अभाव
आधार ढाँचे की कमियाँ
पर्यटन स्थलों की दुर्दशा

52 किसने 1303 ई. में चित्तौड़ पर आक्रमण किया, जिसके परिणाम स्वरूप राणा रतन सिंह की पत्नी रानी पद्मिनी ने 'जौहर' कर लिया?

इब्राहीम लोदी
जलालुद्दीन ख़िलजी
अलाउद्दीन ख़िलजी
मुहम्मद तुग़लक़

53 राजस्थान में कृषिगत विकास के लिए क्या किया जाना चाहिए?(अरिहंत राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-873;प्रश्न-140

सूखी की पद्धति अपनानी चाहिए।
मिश्रित खेती अपनाई जानी चाहिए।
फव्वारा सिंचाई को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।
लघु व सीमान्त किसानों को प्रोत्साहन देना चाहिए।
उपरोक्त सभी

54 राजस्थान में अब तक भूमि सुधारों के किस कार्यक्रम को अधिक सफलता मिली है?(अरिहंत राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-873;प्रश्न-135

मध्यस्थ वर्ग की समाप्ति
सीलिंग क़ानून को लागू करना
चकबन्दी
सहकारी संयुक्त खेती

55 'सज्जनगढ़ मृगवन' किस ज़िले में स्थित है?

जयपुर
चित्तौड़गढ़
उदयपुर
जोधपुर

56 राजस्थान में ‘करणी माता का मंदिर’ कहाँ स्थित है? (पुस्तक राजस्थान विस्तृत अध्ययन.,पृ.सं.-846;प्रश्न-26

गंगानगर
पुष्कर
देशनोक
नागदा

57 पश्चिमी मरुस्थल में विद्यमान विविध धरातलीय स्वरूपों में किसकी प्रधानता है? (अरिहंत राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-766;प्रश्न-79

ग्रेनाइट युक्त पहाड़ियों की
बालूका स्तूपों की
रन क्षेत्रों की
खारे पानी की झीलों की

58 राजस्थान में सतही जल की उपलब्धता किस नदी में सर्वाधिक है? (अरिहंत राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-778;प्रश्न-51

लूनी
माही
बनास
चम्बल

59 राजस्थान में बाघ परियोजना संरक्षित स्थल है-(अरिहंत राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-783;प्रश्न-17

सरिस्का-केवलादेव
सरिस्का-रणथम्भौर
माउण्ट आबू-सरिस्का
जयसमन्द-माउण्ट आबू

60 राजस्थान का वह ज़िला कौन-सा है, जो ईसबगोल, जीरा तथा टमाटर की उपज के लिए प्रसिद्ध है? (अरिहंत राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-797;प्रश्न-159

गंगानगर
बूँदी
जालौर
कोटा

61 राजस्थान का वह विधायक कौन था, जिसने सभी प्रथम दस विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की थी?

नाथूराम मिर्धा
भैरोसिंह शेखावत
हरदेव जोशी
शिवचरण माथुर

62 सर्वाधिक विक्रय मूल्य अर्जित करने वाला राजस्थान का खनिज कोन-सा है?

फेल्सपार
फ्लोराइट
संगमरमर
जिप्सम

63 'राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केन्द्र' कहाँ स्थित है?(अरिहंत राजस्थान विस्तृत अध्ययन, 869;68

नागौर
अलवर
जयपुर
सेवर

64 राजस्थान की प्रथम महिला पायलट कौन हैं?

शारदा भार्गव
नम्रता भट्ट
कमला बेनीवाल
सुमित्रा सिंह

65 'राजपूताने की कुंजी' के नाम से किस नगर को जाना जाता है?

जयपुर
अजमेर
अलवर
चुरू

66 राजस्थान में 'राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कार्यक्रम' कब शुरू हुआ?

2006
2004
2000
1990

67 जयपुर का पुराना नाम क्या था? (पुस्तक राज्यवार सा.ज्ञा.,पृ.सं.-132;प्रश्न-28

डेबर
चंद्रावती
कोंठी
ढूंढ़ार

68 मरुस्थली प्रदेश में रेतीले टीलों के स्थिरीकरण में किस वृक्ष प्रजाति का रोपण सर्वाधिक हुआ? (अरिहंत राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-779;प्रश्न-03

शीशम
यूकेलिप्टस
कूमटा
देशी बबूल

69 राजस्थान में किस नदी द्वारा 'अवनालिका अपरदन' (Gully Erosion) सबसे अधिक होता है? (अरिहंत राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-778;प्रश्न-52

बाणगंगा
चम्बल
माही
लूनी

70 भरतपुर में केवलादेव पक्षी बिहार में जल पक्षियों के लिए एक झील बनी हुई है। इस झील में पानी किस बाँध से आता है? (अरिहंत राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-783;प्रश्न-18

पांचना
अजान
उर्मिला सागर
रामसागर

71 राजस्थान की विभिन्न पंचवर्षीय योजनाओं में सार्वजनिक व्यय का सर्वाधिक अंश सामान्यत: किस मद पर किया गया? (राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-865;प्रश्न-11

सामजिक व सामुदायिक सेवाओं पर
सिंचाई व शक्ति पर
कृषि व ग्रामीण विकास पर
उद्योग, खनन व पर्यटन पर

72 घग्घर नदी के बाढ़कृत मैदानों में पाई जाने वाली मिट्टी कौन-सी है? (राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-772;प्रश्न-19

भूरी मटियार दोमट
टिब्बेदार पीली-भूरी बलुई
काली दोमट
लाल दोमट

73 सांभर, पंचपदरा, डीडवाना, कुचामन आदि खारे पानी की झीलें किस सागर के अवशेष के रूप में विद्यमान हैं? (राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-776;प्रश्न-16

पेन्थलासा सागर
टेथिस सागर
कैस्पियन सागर
मृत सागर

74 राजस्थान की प्रथम महिला उपमुख्यमंत्री कौन थीं?

शारदा भार्गव
नम्रता भट्ट
कमला बेनीवाल
सुमित्रा सिंह

75 प्रसिद्ध 'बदराना पशु मेला' किस ज़िलें में भरता है?

नागौर
अजमेर
बीकानेर
झुंझुनू

76 राजस्थान में 'जवाहर रोजगार योजना' किस वर्ष शुरू की गई थी?

2000
1999
1989
1988

77 राजस्थान में सर्वाधिक पर्यटक किन स्थलों को देखने आते हैं? (राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-862;प्रश्न-07

सांस्कृतिक स्थल
प्राकृतिक स्थल
ऐतिहासिक स्थल
वन्य जीव संरक्षण स्थल

78 राजस्थान में चम्बल नदी द्वारा निर्मित ‘चूलिया जलप्रपात’ किस ज़िले में है? (अरिहंत राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-778;प्रश्न-53

कोटा
करौली
धौलपुर
चित्तौड़गढ़

79 राजस्थान का वह समुदाय कौन-सा है, जो आदिकाल से पारिस्थितिकी तंत्र की रक्षा धार्मिक भावना से करता आ रहा है? (अरिहंत राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-783;प्रश्न-19

राजपूत
बावरिया
विश्नोई
भील

80 राजस्थान में मालवी क़िस्म की कपास का उत्पादन किस ज़िले में होता है? (अरिहंत राजस्थान विस्तृत अध्ययन,पृ.सं.-798;प्रश्न-161

गंगानगर
हनुमानगढ़
सिरोही
बाँसवाड़ा