पृथ्वीराज स्मारक का लेख

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

पृथ्वीराज स्मारक का लेख कुम्भलगढ़ दुर्ग, ज़िला राजसमन्द, राजस्थान में है। यह लेख पृथ्वीराज के स्मारक छतरी के बीच एक स्तंभ पर लगा हुआ है, जिसके चारों ओर पृथ्वीराज के साथ सती होने वाली सात रानियों के नाम और पृथ्वीराज के घोड़े 'साहण' का नाम दिया गया है।[1]

  • कुम्भलगढ़ दुर्ग का निर्माण कार्य पूर्ण होने पर महाराणा कुम्भा ने सिक्के डलवाये थे, जिन पर दुर्ग और उसका नाम अंकित था।
  • किले के उत्तर की तरफ का पैदल रास्ता 'टूट्या का होड़ा' तथा पूर्व की तरफ हाथी गुढ़ा की नाल में उतरने का रास्ता 'दाणीवहा' कहलाता है। किले के पश्चिम की तरफ का रास्ता 'हीराबारी' कहलाता है जिसमें थोड़ी ही दूर पर किले की तलहटी में महाराणा रायमल के 'कुँवर पृथ्वीराज की छतरी' बनी है, इसे 'उड़वाँ राजकुमार' के नाम से जाना जाता है।
  • पृथ्वीराज स्मारक पर लगे लेख में पृथ्वीराज के घोड़े का नाम 'साहण' दिया गया है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. राजस्थान के अभिलेख (हिंदी) rajgk.in। अभिगमन तिथि: 19 दिसम्बर, 2021।

संबंधित लेख