शक्ति मंदिर उत्तरकाशी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
फ़ौज़िया ख़ान (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:29, 22 फ़रवरी 2011 का अवतरण (शक्‍ित मंदिर उत्तरकाशी का नाम बदलकर शक्ति मंदिर उत्तरकाशी कर दिया गया है)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
  • उत्तरकाशी में विश्‍वनाथ मंदिर के दायीं ओर शक्‍ित मंदिर है।
  • इस मंदिर में 6 मीटर ऊँचा तथा 90 सेंटीमीटर परिधि वाला एक बड़ा त्रिशूल स्‍थापित है।
  • इस त्रिशूल का ऊपरी भाग लो‍हे का है तथा निचला भाग ताँबे का है।
  • पौराणिक कथाओं के अनुसार देवी दुर्गा (शक्‍ित) ने इसी त्रिशूल से दानवों को मारा था।
  • बाद में इन्‍हीं के नाम पर यहाँ इस मंदिर की स्‍थापना की गई।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

संबंधित लेख