मलसी डियर पार्क देहरादून

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
  • देवभूमि उत्तराखंड की राजधानी व उत्तरी भारत के पश्चिमोत्तर उत्तरांचल राज्य में स्थित देहरादून में मलसी डियर पार्क प्रमुख पर्यटन स्थल में से है।
  • देहरादून से 10 किलोमीटर आगे मसूरी जाने वाले रास्ते पर मलसी डियर पार्क पर्यटक स्थल है।
  • शिवालिक की पहाड़ियों की तराई में बनी मलसी डियर पार्क जगह अभी हाल में ही विकसित की गई है।
  • मलसी डियर पार्क पर्यटकों को ख़ूबसूरत वातावरण के बीच हिरन, नील गाय और पक्षियों को देखना एक सुखद अहसास का अनुभव कराता है।
  • मसूरी जाने वाले पर्यटक मलसी डियर पार्क रुक कर थोड़ी देर आराम कर सकते हैं।
  • मलसी डियर पार्क में एक छोटा सा चिड़ियाघर और बच्चों के लिए पार्क है, जो सभी आयु वर्ग के लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है।

संबंधित लेख