राउजैतसी रासो

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

राउजैतसी रासो एक ऐतिहासिक रचना है। इस रचना में कवि का नाम नहीं दिया गया है और न रचना तिथि का ही संकेत है।

  • इसमें बीकानेर के शासक 'राउ जैतसी' तथा हुमायूँ के भाई कामरान से हुए एक युद्ध का वर्णन हैं।
  • जैतसी का शासन काल संवत 1503 - 1518 के आसपास रहा है। अत: यह रचना इसके कुछ पश्चात् की ही रही होगी।
  • राउजैतसी रासो में कुल छन्द संख्या 90 है। इसे नरोत्तम स्वामी ने 'राजस्थान भारतीय' में प्रकाशित कराया है।[1]



पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. रासो काव्य : वीरगाथायें (हिन्दी)। । अभिगमन तिथि: 15 मई, 2011।

सम्बंधित लेख