ढोला मारवणी री चैपाई राजस्थान के इतिहास से सम्बंधित एक प्रसिद्ध ग्रंथ है। इस ऐतिहासिक ग्रंथ की रचना कवि हरराज द्वारा की गई थी। जैसलमेर के यादवी वंशी शासकों के मनोरंजन के लिए यह रचना की गई थी।