रतलाम

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

मालवा क्षेत्र के उत्तर पश्चिम में स्थित रतलाम मध्य प्रदेश का प्रमुख ज़िला माना जाता है। इस नगर की स्थापना 'कैप्टन बोर्थविक' ने 1829 में की थी।

  • रतलाम ज़िले का गठन 1948 में हुआ और इसे 1949 में मान्यता मिली।
  • 4861 वर्ग किमी. में फैले इस ज़िले में कालिका माता मंदिर, बिलपाकेश्वर और शिव मंदिर प्रमुख दर्शनीय स्थल हैं।
  • इनके अलावा सैलाना का कैक्टस गार्डन, जाओरा और सैलाना के निकट खरमोर का पक्षी अभ्यारण्य देखने के लिए भी लोगों का नियमित आना जाना लगा रहता है।[1]


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. रतलाम (हिंदी)। । अभिगमन तिथि: 4 सितम्बर, 2012।

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख