काशीविश्वनाथ मंदिर, पट्टदकल

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

काशीविश्वनाथ मंदिर या 'काशीविश्वेश्वर मंदिर' कर्नाटक में पट्टदकल के प्रसिद्ध प्राचीन मंदिरों में से एक है। यह मंदिर चालुक्य राजाओं द्वारा निर्मित करवाया गया था। इसकी स्थापत्य कला देखने लायक है।

  • यह मंदिर चालुक्य वंशी राजाओं द्वारा आठवीं शताब्दी के समय में बनवाया गया था।
  • पट्टदकल में स्थित यह मंदिर नागर शैली का बेजोड़ नमूना है।
  • मंदिर में हाथी, घोडों, बेल-पत्तों आदि की सुन्दर नक्काशियाँ बनाई गई हैं।
  • इस मंदिर के अंदर दिवारों पर 'शिवपुराण' एवं 'भागवत कथा' के प्रसंग देखे जा सकते हैं, जिसमें एक चित्र में रावण द्वारा कैलाश पर्वत को हिलाने के प्रयास को देखा जा सकता है।
  • मंदिर की मूर्तियों में शिव-पार्वतीकार्तिकेय एवं गणेश की कृतिओं को देखा जा सकता है।[1]


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. काशीविश्वनाथ मंदिर (हिन्दी)। । अभिगमन तिथि: 10 मई, 2014।

संबंधित लेख