जगनमोहन महल मैसूर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
जगनमोहन महल, मैसूर
Jaganmohan Palace, Mysore
  • जगनमोहन महल कर्नाटक के मैसूर शहर में स्थित है।
  • जगनमोहन महल सिटी बस स्टैंड से 10 मिनट की दूरी पर स्थित है।
  • जगनमोहन महल का निर्माण महाराज कृष्णराज वोडेयार ने 1861 में करवाया था।
  • जगनमोहन महल मैसूर की सबसे पुरानी इमारतों में से एक है। यह महल तीन मंजिला इमारत है।
  • जगनमोहन महल को 1915 में इस महल को श्री जयचमाराजेंद्र आर्ट गैलरी का रूप दे दिया गया जहाँ मैसूर और तंजौर शैली की तसवीरे, मूर्तियाँ और दुर्लभ वाद्ययंत्र रखे गए हैं।
  • इनमें त्रावणकोर के शासक और प्रसिध चित्रकार राजा रवि वर्मा तथा रूसी चित्रकार स्वेतोस्लेव रोएरिच द्वारा बनाए गए चित्र भी शामिल हैं।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

वीथिका

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख