इन्द्रोदा गाँव हिरण अभ्यारण्य गाँधीनगर, गुजरात के बाहरी हिस्से में स्थित है। यह स्थान प्रकृति से प्रेम करने वालों के लिए एक आदर्श स्थल है। विभिन्न प्रकार के जीव-जंतु और सरीसृप इस अभयारण्य में पाये जाते हैं।
- इस अभयारण्य में बहुत-से जंगली जीव, जैसे- भेड़िया, जंगली सूअर, खरगोश और अनेक सरीसृपों को आसानी से देखा जा सकता है।
- पक्षियों की विविध प्रकार की प्रजातियाँ भी यहाँ देखी जा सकती हैं।
- अभयारण्य के निकट ही सरिता उद्यान एक ख़ूबसूरत और दर्शनीय स्थल है।
- पर्यटकों के लिए कैपिंग आदि की सुविधा भी इस अभयारण्य में उपलब्ध है।
टीका टिप्पणी और संदर्भ
संबंधित लेख