एक्स्प्रेशन त्रुटि: अनपेक्षित उद्गार चिन्ह "२"।

मिज़ोरम का यातायात

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
Icon-edit.gif इस लेख का पुनरीक्षण एवं सम्पादन होना आवश्यक है। आप इसमें सहायता कर सकते हैं। "सुझाव"
मिज़ोरम का मानचित्र
Map of Mizoram

बेहतर परिवहन सुविधा के लिए सरकार ने विश्‍व बैंक के अनुदान की मदद से कुल 350 करोड़ रुपये की लागत से मिज़ोरम राज्‍य सडक परियोजना शुरू की है। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत मिज़ोरम में 384 गांवो को जोड़ने वाली 2,421 कि.मी. लंबी सड़क बनाने का कार्य तेज़ीसे प्रगति पर है।

सड़क मार्ग

राज्‍य में सड़कों (सड़क सीमा संगठन तथा राज्‍य लोक निर्माण विभाग) की कुल लंबाई 5,982.25 किलोमीटर है। राज्य में परिवहन और संचार व्यवस्था की बुरी स्थिति इसके आर्थिक विकास के मार्ग में प्रमुख बाधा है। फिर भी, एक सड़क प्रणाली का विकास किया गया है, जिसके तहत एकल सड़क के ज़रिये आईजोल और लुंग्लेई शहरों को असम में सिल्चर तथा मेघालय में शिलांग से जोड़ा गया है। उत्तर-दक्षिण में सड़कों की लंबाई 277 किमी तथा पूर्व-पश्चिम में 121 किमी है।

रेल मार्ग

मिज़ोरम में पहले रेलमार्ग नहीं था पर बाद में राज्‍य में बैराबी में रेलमार्ग स्‍थापित किया गया है। राज्‍य में रेल संपर्क बैराबी में स्‍थापित किया गया है जो कि राज्‍य की राजधानी से 110 किलोमीटर दूर स्थित है। सिल्‍चर (असम) होते हुए रेलमार्ग से यहाँ जाया जा सकता है जो कि एजवाल से 180 किलोमीटर है।

वायु मार्ग

राज्‍य की राजधानी आइजोल विमान सेवा से जुड़ी है। भारत की कम क्षमता और छोटे मार्ग वाली घरेलू हवाई सेना वायुदूत, आईजोल से सिल्चर और पश्चिम बंगाल में कोलकाता (भूरपूर्व कलकत्ता) तक हवाई सेवा उपलब्ध कराती है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख