एक्स्प्रेशन त्रुटि: अनपेक्षित उद्गार चिन्ह "२"।

सिक्किम का यातायात

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
सिक्किम का मानचित्र
Sikkim Map
  • गंगटोक सड़क मार्ग से दार्जिलिंग, कलिंपोंग, सिलिगुड़ी तथा सिक्किम के सभी ज़िला मुख्यालयों से जुड़ा है। 41 कि.मी. राष्ट्रीय राजमार्ग सहित, राज्य में सड़कों की कुल लंबाई 2,383 कि.मी. है। इसमें से 873.40 कि.मी. सड़कें सीमा सड़क संगठन ने बनवायी है। राष्ट्रीय राजमार्ग 31A सिलीगुड़ी और गंगटोक को जोड़ता है । यह मार्ग सिक्किम में रंग्पो में प्रवेश करने के बाद तीस्ता नदी के समानान्तर चलता है।
  • मेल्ली से आने वाले राजमार्ग की एक शाखा पश्चिमी सिक्किम को जोड़ती है। सिक्किम के दक्षिणी और पश्चिमी शहर सिक्किम को उत्तरी पश्चिमी बंगाल के पर्वतीय शहर कलिम्पोंग और दार्जीलिंग से जोड़ते हैं । राज्य में चौपहिया वाहन लोकप्रिय हैं, क्योंकि ये चट्टानी चढ़ाइयों को आसानी से पार करने में सक्षम होते हैं। छोटी बसें राज्य के छोटे शहरों को राज्य और ज़िला मुख्यालयों से जोड़ती हैं ।
  • राज्य के निकटवर्ती रेलवे स्टेशन सिलिगुड़ी (113 कि.मी.) और न्यू जलपाईगुड़ी (125 कि.मी.) हैं जहां से कोलकाता, दिल्ली, गुवाहाटी, लखनऊ तथा देश के अन्य महत्त्वपूर्ण शहरों के लिए आया जाया जा सकता है।
  • सिक्किम में कोई हवाई अड्डा नहीं है। समीपतम हवाईअड्डा बागदोगरा हवाईअड्डा, सिलीगुड़ी, पश्चिम बंगाल में है । यह हवाईअड्डा गंगटोक से 124 कि.मी. दूर है । गंगटोक और बागडोगरा के बीच राज्य द्वारा बहुत ही सस्ती दरों पर हेलीकॉप्टर सेवा उपलब्ध कराई गई है, जिसकी उड़ान 30 मिनट लम्बी है, दिन में केवल एक बार चलती है और केवल 4 लोगों को ले जा सकती है । गंगटोक हैलीपैड राज्य का एकमात्र असैनिक हैलीपैड है । राज्य में ज़िला तथा उपमंडल मुख्यालयों, महत्त्वपूर्ण पर्यटन स्थलों को जोड़ने के लिए कई हेलीपेडों का निर्माण कराया गया है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

संबंधित लेख