काशी विश्वेश्वर मंदिर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

काशी विश्वेश्वर मंदिर मुंबई के माटुंगा रोड मे स्थित भगवान शिव का एक पुरातन मंदिर है। इस स्थल को मुंबई का काशी भी कहा जाता है। यह मंदिर 230 वर्ष पुराना है।

स्थिति

काशी विश्वेश्वर देवालय मुंबई के रेल उपनगरीय खंड माटुंगा रोड (पश्चिम) मे सिटीलाईट मार्केट के पास स्थित है।

स्थापना

महाराष्ट्र के पठारे क्षत्रिय समुदाय के लिए श्री दादोबा जगन्नाथ मंत्री ने माघ शुक्ल पूर्णिमा, (विक्रम संवत 1839) सोमवार दिनाँक 17 फरवरी ईसवी सन 1783 को विधिवत शिवलिंग स्थापना की।

प्रतिमा

मंदिर प्रांगण मे प्रधान देवता श्री काशी विश्वेश्वर महादेव पुर्वमुखी है। हनुमान, काल भैरव, गणेश, लक्ष्मी नारायण, दत्तात्रेया, नंदी महाराज के अतरिक्त अन्य कई दैवीय प्रतिमाए स्थापित है। यहाँ की कुछ मुर्तियाँ जीर्ण हो गई है, जिनका जीर्णोद्धार कार्य हो रहा है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

संबंधित लेख