कालक्कयम जलप्रपात
कालक्कयम जलप्रपात केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम से 35 किमी दूर स्थित है। मानसून के दिनों में केरल की नदियां और जलस्रोत नवजीवन प्राप्त करते हैं। यदि आपको बरसात के दिनों में जंगलों में जाने से परहेज नहीं है और आप थोड़ा जोखिम उठाकर भी जलप्रपातों को उनके भीषणतम रूप में देखना चाहें तो तिरुअनंतपुरम ज़िले के इडिंजार के पास स्थित कलक्कयम जलप्रपात देख सकते हैं।
- कालक्कयम जलप्रपात और उसके आसपास के दृश्यों का वर्णन शब्दों में नहीं किया जा सकता। यह जलप्रपात अगस्त्यवनम जंगल से निकलने वाली मानकयम जलधारा का अंग है। जलप्रपात के गिरने वाले स्थान पर बने कुंड में आप स्नान कर अपने शरीर को ठंडे पानी से तरोताजा कर सकते हैं। धारा को पार कर जलप्रपात तक पहुंचने के क्रम में सावधानी से कदम बढ़ाने चाहिए क्योंकि काई ढकी चट्टानें फिसलनदार होती हैं।
- जलप्रपात के आसपास के जंगलों में चिड़ियों तथा दूसरे जीव-जंतुओं एवं वनस्पतियों की अनेक प्रजातियों को देखा जा सकता है। यदि आप थोड़ा चलना पसंद करें तो धारा के किनारे-किनारे चलते हुए भी आस-पास के दृश्यों का आनंद उठाया जा सकता है।
- कैसे पहुँचे
तिरुवनंतपुरम से कालक्कयम पहुंचने के लिए आपको पलोड से होकर जाना पड़ेगा जो शहर से 35 किमी दूर है। पलोड से मुड़कर पेरिंगमला पहुंचें। पेरिंगमला से फिर दायीं ओर मुड़ें और इडिंजार होते हुए 12 किमी दूर कुरुस्सदी पहुंचें। चूंकि कुरुस्सदी से आगे जलप्रपात तक पहुंचने के लिए कोई साइनबोर्ड नहीं लगा है, आपको स्थानीय लोगों से पूछते हुए जलप्रपात तक पहुंचना होगा।
निकटतम रेलवे स्टेशन- तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन, लगभग 50 किमी।
निकटतम हवाई अड्डा- तिरुवनंतपुरम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, लगभग 60 किमी।
|
|
|
|
|