कब आओगे -त्रिलोक सिंह ठकुरेला

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
कब आओगे -त्रिलोक सिंह ठकुरेला
त्रिलोक सिंह ठकुरेला
कवि त्रिलोक सिंह ठकुरेला
जन्म 1 अक्टूबर, 1966
जन्म स्थान नगला मिश्रिया, हाथरस, (उत्तर प्रदेश)
मुख्य रचनाएँ प्रकाशित- नया सवेरा (बाल साहित्य), काव्यगंधा (कुण्डलिया संग्रह)

सम्पादन- आधुनिक हिंदी लघुकथाएँ, कुण्डलिया छंद के सात हस्ताक्षर, कुण्डलिया कानन

इन्हें भी देखें कवि सूची, साहित्यकार सूची

अनगिनत दुःशासन
चीरहरण करते
वसुधा का,
आँचल
रोज
सिमटता जाता,
मधुसूदन, तुम कब आओगे ?

कालियदह
हर घाट बन गया
भारत की
सारी नदियों का,
पग-पग पर
विषधर-समूह
जीवन-सरिता में
जहर मिलाता,
मधुसूदन, तुम कब आओगे ?

वंशज कई
पूतना के
सक्रिय हो गए,
पय की
बूँद-बूँद में
मौत घोलते
हाय, विधाता !
मधुसूदन, तुम कब आओगे ?

खण्ड खण्ड
पर्वत-मालाएं
हे गिरिधर !
दिन-रात हो रहीं,
वायुमण्डल
घुटन भरा
मन को अकुलाता,
मधुसूदन, तुम कब आओगे ?


टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख