कटचपुर
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
- कटचपुर आंध्र प्रदेश राज्य के वारंगल ज़िलें के निकट स्थित है।
- कटचपुर झील के दक्षिणी तट पर 13वीं शती के दो मंदिर हैं जो ककातीय नरेशों के शासन काल में निर्मित हुए थे।
- इनका निर्माण काणाश्म या ग्रेनाइट पत्थर से हुआ है।
- कला शैली की दृष्टि से ये मंदिर घनपुर, हनुमकोंडा और रामप्पा के मंदिरों के अनुरूप हैं।