प्रवासी पक्षी/ कूँज -कुलदीप शर्मा

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
प्रवासी पक्षी/ कूँज -कुलदीप शर्मा
Kuldeep.jpg
कवि कुलदीप शर्मा
जन्म स्थान (उना, हिमाचल प्रदेश)
बाहरी कड़ियाँ आधिकारिक वेबसाइट
इन्हें भी देखें कवि सूची, साहित्यकार सूची
कुलदीप शर्मा की रचनाएँ

 
बड़ी दूर से आए हैं
ये अतिथि
ख़ाली करो इन के लिए
इस झील के सारे तट
हटाओ सारी बंदूकें
उठा लो अपने जाल
मत देखो इन्हें इस तरह
जैसे तुमने देखा था
वह जंगल
जो अब नहीं दिखता
जैसे तुमने देखी थी वह नदी
जो सिकुड़ गई थी छुई-मुई सी
देखते ही
 
किसी बेगाने देश से
सौ मुश्किलें सहन कर
पहुँचे हैं यहाँ तक
किसी खुशगवार मौसम की
खुश्बू लिए
ये आए हैं एक अच्छी खबर की तरह
जैसे युद्ध से फ़ौजी लौटा हो सुरक्षित
या जैसे इच्छरां की गोद में
लौट आया हो पूरण़

धौलाधार पार करते करते
थक गए हैं ये
पता नहीं क्या नाम रखा है
धौलाधार का इन्होंने
जहां न बर्फ़ बची है न पेड़
पल भर रूक जाने का
आग्रह भी नहीं करती
अब धौलाधार

उठाओ अपने कुदाल फावड़े
सेंको हलों के फाल
बैलों को टिटकारी दो पुचकारो
बादलों को न्यौता देकर आए हैं
ये दूर देश के पक्षी़

अपने नन्हे बच्चों को
बेसहारा छोड़कर आए हैं ये
एक निहायत ज़रूरी अभियान पऱ
हो सकता है तुम्हारे साथ शामिल हों
ये इस बार दीवाली की शुभ कामनाओं में
हो सकता है लोहड़ी पर
सुनाएं तुम्हें ये परीकथा
जिसे तुम भूल गए हो दादी माँ के बाद़
  

चुप हो जाओ थोड़ी देर के लिए
और सुनो झील के साथ इनका संवाद
ये साइबेरिया का कोई मधुर गीत
सुनाने वाले हैं
सिसकती हुई सतलुज को़
ये जानते भी नहीं
कितने देशों की सीमाएं
लांघ आए हैं अनायास
आपस में बतियाते
आसमान में लिख आए हैं
मेघदूत का संदेश
युद्ध के ख़िलाफ़ अमन की
एक अमिट इबारत
इनके आते ही
आसमान में खिलेंगे इन्द्रधनुष
और धरती पर फूल
उदासी में डूबे पहाड़
खिलखिलाने लगेंगे
धरती इठलाती घूमेगी
पूरे ब्राँड में गुनगुनाती हुई
ये आए हैं पेड़ो को ओढ़ाने
हरियाली की चादर
घाटी को सुनाने राग मल्हार
सारी सूखी नदियों में
बांटने आए हैं पानी
इतनी नमी है इनकी आँखों में


टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख