केदार सम्मान

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
वर्ष कवि कृति
1996 नासिर अहमद सिकंदर जो कुछ भी घट रहा है दुनिया में
1997 एकांत श्रीवास्तव अन्न हैं शब्द मेरे
1998 कुमार अंबुज क्रूरता एवं अनंतिम
1999 विनोद दास वर्णमाला से बाहर
2000 गगन गिल यह आकांक्षा का समय नहीं
2001 हरीशचन्द पाण्डे एक बुरुश कहीं खिलता है
2002 अनिल कुमार सिंह पहला उपदेश
2003 हेमन्त कुकरेती चाँद पर नाव
2004 नीलेश रघुवंशी पानी का स्वाद
2005 आशुतोष दुबे असंभव सारांश
2006 बद्री नारायण शब्द पदीयम
2007 अनामिका (हिंदी कवयित्री) खुरदुरी हथेलियाँ
2008 दिनेश कुमार शुक्ल लालमुनियाँ की दुनिया
2009 अष्टभुजा शुक्ल दु:स्वप्न भी आते हैं
2010 पंकज राग यह भूमंडल की रात है
2011 - -
2012 - -
2013 अनीता वर्मा रोशनी के रास्‍ते पर
2014 - -
2015 मदन कश्यप दूर दूर तक चुप्पी एवं अपना ही देश
2016 केदारनाथ चौधरी आबारा नहितन

केदार सम्मान प्रगतिशील हिन्दी कविता के शीर्षस्थ कवि केदारनाथ अग्रवाल की स्मृति में 'केदार शोध पीठ' की ओर से प्रति वर्ष दिया जाने वाला एक प्रमुख साहित्य सम्मान है।

  • यह सम्मान मुख्यत: हिन्दी कविता के लिए है, 'केदार शोध पीठ न्यास', बाँदा द्वारा सन् 1996 से प्रति वर्ष प्रतिष्ठित प्रगतिशील कवि केदारनाथ अग्रवाल की स्मृति में यह सम्मान ऐसी प्रतिभाओं को दिया जाता है, जिन्होंने केदार की काव्यधारा को आगे बढ़ाने में अपनी रचनाशीलता द्वारा कोई अवदान दिया हो।
  • पुरस्कार का निर्णय एक चयन तथा निर्णायक समिति द्वारा किया जाता है।
  • प्रतिवर्ष अगस्त के महीने में आयोजित एक भव्य समारोह में 'केदार सम्मान' दिया जाता है।
  • 'केदार सम्मान' का मुख्य उद्देश्य केदारनाथ अग्रवाल की परम्परा में लोकतांत्रिक, प्रगतिशील, आधुनिक, विवेकसम्मत, वैज्ञानिक चिन्तन के पक्षधर, सृजन धर्मियों को सम्मानित करना है।

चयन एवं निर्णायक समिति

संरक्षक मंडल

प्रोफ़ेसर नामवर सिंह, प्रोफ़ेसर शिव कुमार मिश्र, प्रोफ़ेसर केदार नाथ सिंह, श्री अशोक वाजपेई

प्रथम आवृत्ति

प्रोफ़ेसर सत्य प्रकाश मिश्र, प्रोफ़ेसर परमानन्द श्रीवास्तव, प्रोफ़ेसर अरुण कमय

द्वितीय आवृत्ति

प्रोफ़ेसर मैनेजर पाण्डेय, डॉ. जीवन सिंह, डॉ. भवदेव पाण्डेय, प्रोफ़ेसर राजेन्द्र कुमार, श्री राजेश जोशी

तृतीय आवृत्ति (2008)

श्री विभूति नारायण राय, प्रोफ़ेसर मैनेजर पाण्डेय, श्री विजय कुमार, श्री राजेश जोशी, श्री भारत भारद्वाज 

आयोजन समिति

केदार सम्मान समिति, बाँदा प्रगतिशील लेखक संघ, बाँदा अनामिका प्रकाशन, इलाहाबाद 'वचन' पत्रिका, इलाहाबाद  

केदार शोध पीठ

अध्यक्ष - श्री अशोक अग्रवाल

सचिव - नरेन्द्र पुण्डरीक

कार्यकारिणी

डॉ. सन्तोष भदौरिया, डॉ. प्रकाश त्रिपाठी, डॉ. जयप्रकाश धूमकेतु, डॉ. कविता वाचक्नवी, श्री चन्द्रपाल कश्यप, श्री सुधीर कुमार सिंह, श्री योगेश श्रीवास्तव, डॉ. कमलेश सिंह


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख