रुपनारायण उदयपुर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:25, 23 जून 2010 का अवतरण (Text replace - "{{राजस्थान के पर्यटन स्थल}}" to "{{राजस्थान}}")
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
  • उदयपुर राजस्थान का एक ख़ूबसूरत शहर है और उदयपुर पर्यटन का सबसे आकर्षक स्थल माना जाता है।
  • रुपनारायण का प्रसिद्ध विष्णु मंदिर उदयपुर में चारभुजा से करीब तीन मील की दूरी पर सेवंत्री गाँव में स्थित है।
  • इस मंदिर की स्थापना सन् 1652 (विक्रम संवत् 1709) में हुई थी।
  • यह मंदिर महाराणा जगत सिंह (प्रथम) के राज्यकाल में मड़तिया राठोड़ चांदा के पौत्र और रामदास के पुत्र जगतसिंह ने कोठारीकुंभा के सहयोग से बनवाया था।
  • पहले के मंदिर का कुछ अंश नष्ट हो गया था, जिससे उसी के स्थान पर यह नया मंदिर बनवाया गया है।

सम्बंधित लिंक