अंजलि तेंदुलकर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
गोविन्द राम (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:59, 22 अप्रैल 2013 का अवतरण (''''अंजलि मेहता तेंदुलकर''' (अंग्रेज़ी:''Anjali Mehta Tendulkar'', जन्म:...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

अंजलि मेहता तेंदुलकर (अंग्रेज़ी:Anjali Mehta Tendulkar, जन्म: 10 नवम्बर, 1967) भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज़ सचिन तेंदुलकर की पत्नी हैं।

संक्षिप्त परिचय

  • अंजलि पेशे से डॉक्टर हैं और प्रसिद्ध गुजराती उद्योगपति आनंद मेहता और अन्नाबेन मेहता की पुत्री हैं।
  • सन् 1990 में सचिन तेंदुलकर से विवाह और अब दो संतान हैं- एक पुत्री सारा और एक पुत्र अर्जुन तेंदुलकर।
  • अंजलि सचिन से उम्र में 6 साल बड़ी हैं।

सचिन से पहली मुलाकात

सचिन और अंजलि की प्रेमकहानी किसी परीकथा से कम नहीं है। अंजलि हालांकि उम्र में कुछ बड़ी हैं लेकिन उनका रोमांस और फिर शादी एक खूबसूरत रूमानी कहानी का उदाहरण है। सचिन ने 1989 में अपना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट जीवन 16 साल के किशोर के रूप में शुरू किया था और 1990 में 17 वर्ष की उम्र में जब वह इंग्लैंड का पहला दौरा कर लौट रहे थे तो मुंबई हवाईअड्डे पर अंजलि ने पहली बार उन्हें देखा था और वह पहचान ही नहीं पाई थी कि यह वह दिग्गज बल्लेबाज़ है जिसने अपनी शुरूआत से ही दुनिया को सम्मोहित कर दिया है। अंजलि ने एक साक्षात्कार में कहा, मैं पहली बार उनसे मुंबई हवाईअड्डे पर मिली थी जब वह इंग्लैंड के दौरे से लौट रहे थे। वास्तव में उस समय तो उन्हें पहचान ही नहीं पाई थी। मैं अपनी मां को लेने हवाईअड्डे गई थी और सचिन भारतीय टीम के साथ लौटे थे। उस समय हमने पहली बार एक-दूसरे को देखा था। सचिन और उस समय पेशे से डॉक्टर अंजलि का लगभग पांच वर्ष तक रोमांस चला और उनकी 1995 में शादी हुई। इससे एक वर्ष पहले उनकी 1994 में न्यूजीलैंड में सगाई हुई थी। अंजलि ने सचिन के साथ जब डेटिंग पर जाना शुरू किया था तब वह क्रिकेट के बारे में बिल्कुल अंजान थी और वह मानती हैं कि क्रिकेट के उनके इसी अज्ञान की वजह से सचिन उन पर फिदा हो गए थे। अंजलि ने कहा, मुझे लगता है कि सचिन को मेरे अंदर यही बात सबसे ज्यादा पसंद आई कि मैं क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं जानती हूं। लेकिन उसके बाद मैंने क्रिकेट के बारे में सबकुछ पढ़ा।[1]


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. सचिन और अंजलि की प्रेम कहानी (हिंदी) इन डॉट कॉम। अभिगमन तिथि: 22 अप्रॅल, 2013।

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख