शांति स्तूप

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
शांति स्तूप, लेह

शांति स्तूप भारत के केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख़ में लेह से 5 कि.मी. दूर चंगस्पा गाँव में स्थित है।

  • सफ़ेद पत्थर से निर्मित शांति स्तूप लेह के बेहतरीन स्मारकों में से एक है।
  • इसकी स्थापना सन 1985 में लद्दाख शांति स्तूप समिति के तहत भिक्षु ग्योम्यो नाकामुरा द्वारा करायी गई थी।
  • शांति स्तूप का उद्घाटन अगस्त 1991 में 14 वें दलाई लामा 'तेनजिन ग्यात्सो' द्वारा किया गया था।
  • इस स्तूप के किनारे गिल्ट पैनल से सुसज्जित हैं जो महात्मा बुद्ध के जीवन को दर्शाते हैं।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख