भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड का प्रतीक चिह्न
भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड का प्रतीक चिह्न
प्रकार सरकार के स्वामित्व वाली संस्था
उद्योग जीनियरिंग एवं विनिर्माण
स्थापना सन् 1964
मुख्यालय नई दिल्ली, भारत
शाखाएँ हरिद्वार, भोपाल, त्रिची, हैदराबाद, रानीपेट, बंगलौर एवं जमशेदपुर
उत्पादन विद्युत उत्पादन, उद्योग, परिवहन, अक्षय ऊर्जा, पेट्रोलियम उद्योग आदि
कर्मचारी लगभग 48,000
वेबसाइट भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड
अन्य जानकारी बीएचईएल 30 प्रमुख उत्पाद समूहों के अंतर्गत 180 से अधिक उत्पादों का विनिर्माण करता है और विद्युत उत्पादन एवं ट्रांसमिशन, उद्योग, परिवहन, दूरसंचार, अक्षय ऊर्जा आदि जैसे भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्रों की पूर्ति करता है।
अद्यतन‎

भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भारत में ऊर्जा के उपकरणों के निर्माण में कार्यरत सार्वजनिक क्षेत्र की संस्था है, जिसकी इकाइयाँ- हरिद्वार, भोपाल, त्रिची, हैदराबाद, रानीपेट, बंगलौर एवं जमशेदपुर में कार्यरत हैं। इनके अतिरिक्त रूपनारायणपुर (कोलकाता) में हिन्दुस्तान केबिल्स फैक्टरी, कोलकाता में नेशनल इंस्ट्रमेण्ट्स फैक्टरी तथा बेंगलुरु एवं नैनी में भारतीय टेलीफोन उद्योग के कारखाने स्थापित हैं।

स्थापना

भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) आज भारत में ऊर्जा संबंधी मूलभूत संरचना क्षेत्र में विशालतम इंजीनियरिंग एवं विनिर्माण उद्यम है। बीएचईएल की स्थापना सन् 1964 में हुई। इसने भारत में देशी भारी विद्युत उपस्कर उद्योग को जन्म दिया। यह एक ऐसा सपना था, जो निष्पादन के शानदार ट्रैक रिकॉर्ड के साथ कल्पना से अधिक पूरा हुआ। कम्पनी 1971-72 से निरन्तर लाभ अर्जित कर रही है और 1976-77 से लाभांश का भुगतान कर रही है।[1]

उत्पादन क्षमता एवं गुणवत्ता

बीएचईएल 30 प्रमुख उत्पाद समूहों के अंतर्गत 180 से अधिक उत्पादों का विनिर्माण करता है और विद्युत उत्पादन एवं ट्रांसमिशन, उद्योग, परिवहन, दूरसंचार, अक्षय ऊर्जा आदि जैसे भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रमुख क्षेत्रों की पूर्ति करता है। बीएचईएल के 14 विनिर्माण प्रभागों, पावर सेक्टर के 4 क्षेत्रीय केन्द्रों, 100 से अधिक परियोजना साइटों, 8 सेवा केन्द्रों और 18 क्षेत्रीय कार्यालयों का व्यापक नेटव र्क कम्पनी को अपने ग्राहकों की शीघ्रता से सेवा करने और उन्हें दक्षता के साथ एवं प्रतिस्पर्धात्मक मूल्यों पर उपयुक्त उत्पाद, प्रणालियों और सेवाएं उपलब्ध कराने में समर्थ बनाता है। इसके उत्पादों की गुणवत्ता का उच्च स्तर और विश्वसनीयता, इसके अपने अनुसंधान और विकास केन्द्रों में विकसित प्रौद्योगिकियों के साथ विश्व की अग्रणी कम्पनियों से सर्वोत्तम प्रौद्योगिकियों में से कुछ को प्राप्त करके और अनुकूल बनाकर अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप डिजाइन, इंजीनियरिंग और विनिर्माण पर बल देने के कारण है।[1]

औद्योगिक मशीनरी के निर्माण से सम्बन्धित अन्य प्रमुख कम्पनियाँ

  1. नेशनल मशीनरी मैन्यूफैक्चर्स, मुम्बई
  2. मशीनरी मैन्यूफैक्चर्स कार्पोरेशन, कोलकाता
  3. टैक्स टूल्स, बंगलोर
  4. कपूर इंजीनियरिंग लिमिटेड, सतारा
  5. कैलिको इण्डिस्ट्रलय इंजीनियर्स लिमिटेड, मुम्बई

अन्य उद्योग से सम्बन्धित कम्पनियाँ

  • जूट उद्योग से सम्बन्धित कम्पनियाँ मुख्यतः कोलकाता में ही स्थापित हैं जिनमें टेक्सटाइल मशीनरी कार्पोरेशन, लेगॉन जूट मशीनरी कंपनी तथा ब्रिटैनिया इंजीनिरिंग प्रमुख हैं।
  • सीमेण्ट उद्योग में काम आने वाली मशीनों का निर्माण लार्सन एण्ड टूब्रों (मुम्बई), रोहित मशीन कार्पोरेशन (नई दिल्ली), मिनाकों शर्क कंक्रीट मशीन्स (पुणे) द्वारा किया जाता है।
  • चीनी उद्योग से सम्बन्धित मशीनरी का निर्माण करने वाली प्रमुख मिले हैं -
    • रिचर्डसन एण्ड कुडास (मुम्बई)
    • लार्सन एण्ड टुब्रों (मुम्बई)
    • आर्थर बटलर एण्ड कम्पनी (मुजफ्फरपुर)
    • बकाउ वाल्फ इंजीनियरिंग, पिम्परी (पुणे)
    • सारण इंजीनियरिंग कम्पनी, गढ़ौरा (बिहार)


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. 1.0 1.1 हमारे बारे में (हिंदी) आधिकारिक वेबसाइट। अभिगमन तिथि: 22 सितम्बर, 2014।

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख