विश्व कप फ़ुटबॉल

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
(फ़ीफ़ा विश्व कप से पुनर्निर्देशित)
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
विश्व कप फ़ुटबॉल
फ़ीफ़ा विश्व कप
विवरण 'फ़ीफ़ा विश्व कप' का आयोजन 'फ़ीफ़ा' (फ़ेडरेशन ऑफ़ इंटरनेशनल फ़ुटबॉल एसोसिएशन) द्वारा कराया जाता है। फ़ुटबॉल के इस विश्व कप के लिए अनेक देशों की टीमों को शामिल किया जाता है।
स्थापना 1930
वर्तमान विजेता जर्मनी (चार बार विजेता)
सबसे सफल दल ब्राजील (पाँच बार विजेता)
विशेष एक अनुमान के अनुसार जर्मनी में आयोजित 2006 में खेला गया 'फ़ीफ़ा विश्व कप का फ़ाइनल मैच' 71,51,00,000 लोगों द्वारा देखा गया था।
अन्य जानकारी विश्व कप के इतिहास में अब तक कुल 12 देशों की टीमों ने फ़ाइनल तक का सफ़र तय किया है। अब तक ब्राज़ील, इटली, जर्मनी, उरुग्वे, अर्जेंटीना, इंग्लैंड एवं फ़्राँस ने ख़िताब जीता है।

विश्व कप फ़ुटबॉल अथवा फ़ीफ़ा विश्व कप (अंग्रेज़ी: FIFA World Cup) का आयोजन 'फ़ेडरेशन ऑफ़ इंटरनेशनल फ़ुटबॉल एसोसिएशन' (फ़ीफ़ा) द्वारा किया जाता है। यह प्रतियोगिता प्रत्येक चार साल में आयोजित की जाती है। 1942 और 1946 में द्वितीय विश्व युद्ध के कारण से इसका आयोजन नहीं किया जा सका था। दुनिया के स्तर पर आधुनिक फ़ुटबॉल का इतिहास 1863 में शुरू होता है, जब इंग्लैंड में 'फ़ुटबॉल एसोशिएशन' की स्थापना हुई। 1872 में इंग्लैंड में शुरू हुआ एफ.ए. कप दुनिया में सबसे पुराना फ़ुटबॉल टूर्नामेंट है, जो आज भी जारी है।[1]

स्वरूप

टूर्नामेंट के मौजूदा स्वरूप के बारे में एक माह की अवधि में मेजबान देश में अनेक स्थानों पर खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा होती है। इस टूर्नामेंट अनेक देशों की टीमों को शामिल किया जाता है, इस चरण में टीमें मेजबान देश के साथ टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करती हैं। क्वालीफाई टीमों में क्वाटर फाइनल खेले जाते हैं। क्वाटर फाइनल की विजेता टीमों में सेमी फाइनल और सेमी फाइनल की विजेता टीमों में 'विश्व कप फाइनल' खेला जाता है। विश्व कप फ़ुटबॉल तो चार साल के अंतराल पर होता है लेकिन इस बीच क्वालीफ़ाइंग राउंड चलते रहते हैं 1998 के विश्व कप से इस प्रतियोगिता में 32 टीमें शामिल होने लगी हैं। [2]

विश्व कप दुनिया में सबसे व्यापक रूप से देखी जाने वाली खेल की घटनाओं में से एक है। एक अनुमान के अनुसार जर्मनी में आयोजित 2006 में खेला गया 'फ़ीफ़ा विश्व कप का फाइनल मैच' 71,51,00,000 लोगों द्वारा देखा गया।

स्थापना

26 अक्तूबर 1863 को लंदन में "फुटबाल एसोसिएशन' की स्थापना के साथ "सॉकर' का आधुनिक और रोमांचकारी स्वरूप प्रकट होने लगा। 21 मई 1904 के दिन फ्रांस, डेन्मार्क, बेल्जियम, स्पेन, हॉलैण्ड और स्विट्जरलैण्ड के प्रतिनिधियों ने पेरिस में 'फ़ीफ़ा' की स्थापना की। यहीं फुटबाल का एक विश्व-कप आयोजित किए जाने पर भी विचार हुआ। वर्ष 1920 में फ्रांस के जूल्स रिमे "फ़ीफ़ा' के अध्यक्ष बने। उन्हीं के प्रयत्नों से दस साल बाद 1930 में उरुग्वे में पहला विश्व-कप हुआ और विजेता टीम को उन्हीं के नाम पर बना "जूल्स रिमे कप' दिया गया। [3] सन 1950 का विश्वकप ब्राजील में हुआ था। इसमें सन 48 के लंदन ओलम्पिक में प्रदर्शन के आधार पर टीमों को शामिल किया गया था। एशिया से भारत को भी विश्व-कप में खेलने का न्यौता भेजा गया। पर मुश्किल यह थी कि भारतीय नंगे पैर खेलते थे, लंदन ओलम्पिक में भी बगैर जूतों के खेले थे, किन्तु विश्व कप के नियमों के अनुसार जूते पहनना ज़रूरी थी। 'फ़ीफ़ा' के उस समय के महासचिव डॉ. श्राइकोक ने सुझाव दिया कि भारतीय खिलाड़ी हल्के जूते पहन कर खेलें। दुर्भाग्य से भारतीय खेल अधिकारियों ने यह बात भी नहीं मानी तथा 24 मई, 1950 को 'फ़ीफ़ा' के मुख्यालय ज्यूरिख में 'विश्वकप में भाग न ले सकने' का तार भेज दिया गया। इस तरह विश्वकप में शिरकत करने का एक नायाब अवसर हमारे हाथ से निकल गया। जो भी हो, इसके बाद से भारतीय खिलाड़ियों ने जूते पहनने शुरु कर दिए। [4]

रोचक तथ्य

दुनिया की बेहतरीन फ़ुटबॉल टीम मानी जाने वाली ब्राज़ील की टीम ने सबसे ज़्यादा पाँच बार विश्व कप का ख़िताब जीता है। जर्मनी और इटली ने तीन-तीन बार ख़िताब पर क़ब्ज़ा किया है। 1930 से हुई 16 विश्व कप प्रतियोगिताओं की विजेता सिर्फ़ सात टीमें ही बन पाई हैं। फिर भी विश्व कप ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। 1950 में अमरीका ने इंग्लैंड को हरा दिया था जबकि 1966 में इटली को उत्तर कोरिया के हाथों पिटना पड़ा था। 1980 के दशक में कैमरून का उदभव और 1990 में अपने ख़िताब की रक्षा करने उतरी अर्जेंटीना की टीम का अपने पहले ही मैच में हार जाना, ऐसी कई उठा-पटक की घटनाएँ विश्व कप के इतिहास ने अपने आप में समेटा हुआ है।[5]

फ़ाइनल तक का सफ़र

विश्व कप के इतिहास में अब तक कुल 12 देशों की टीमों ने फ़ाइनल तक का सफ़र तय किया है। अब तक ब्राज़ील, इटली, जर्मनी, उरुग्वे, अर्जेंटीना, इंग्लैंड एवं फ़्रांस ने ख़िताब जीता है। इन देशों के अलावा चेकोस्लोवाकिया, स्वीडन और हंगरी की टीमें भी फ़ाइनल में पहुंच चुकी हैं।[6]


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. भारत विश्व कप में कब खेलेगा? (हिन्दी) (html)। । अभिगमन तिथि: 3 अगस्त, 2016।
  2. विश्व कप फ़ुटबॉल का इतिहास (हिन्दी) (html) बी.बी.सी.। अभिगमन तिथि: 4 अगस्त, 2016।
  3. भारत कब होगा विश्व कप फुटबाल की सूची में? (हिन्दी) (html)। । अभिगमन तिथि: 3 अगस्त, 2016।
  4. भारत कब होगा विश्व कप फुटबाल की सूची में? (हिन्दी) (html)। । अभिगमन तिथि: 3 अगस्त, 2016।
  5. विश्व कप फ़ुटबॉल का इतिहास (हिन्दी) (html) बी.बी.सी.। अभिगमन तिथि: 4अगस्त, 2016।
  6. फ़ुटबॉल विश्व कप फा़इनल मुक़ाबला शुरु (हिन्दी)। । अभिगमन तिथि: 3 अगस्त, 2016।

संबंधित लेख