नारायणन ई पी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
नारायणन ई पी

नारायणन ई पी (अंग्रेज़ी: Narayanan E P) प्राचीन लोक नृत्य 'थेय्यम' के कुशल नर्तक हैं। वह कन्नूर, केरल के रहने वाले हैं और 'थेय्यम' की पारंपरिक कला को बढ़ावा देने के लिए छ: दशक समर्पित कर चुके हैं। भारत सरकार ने उन्हें साल 2024 में 'पद्म श्री' से सम्मानित किया है।

  • कन्नूर के अनुभवी थेय्यम लोक नर्तक नारायणन ई पी को पोशाक डिजाइनिंग और फेस पेंटिंग तकनीकों सहित पूरे थेय्यम तंत्र में महारत हासिल है।
  • पांच साल की उम्र में ही उन्होंने अपने छ: दशक लंबे कॅरियर की शुरुआत की थी।
  • नारायणन ई पी ने थेय्यम के 20 प्रकारों में 300 प्रदर्शनों में कला का प्रदर्शन किया है।
  • थेय्यम रंगमंच, संगीत, माइम और नृत्य का संयोजन करने वाला एक प्राचीन लोक अनुष्ठान है, जो आमतौर पर गांव के मंदिर के सामने चेंडा, फ्लैथलम, कुरुमकुजल जैसे संगीत वाद्य यंत्रों के साथ किया जाता है।
  • इस कला के संरक्षण के लिए नारायणन ई पी समर्पित रूप से काम कर रहे हैं।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख