डोककक्ष लोकनाट्य

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

डोककक्ष बिहार में किया जाने वाला एक अत्यंत घरेलू एवं निजी लोकनाट्य है। यह मुख्यतः घर-आंगन परिसर में विशेष अवसरों और विवाह आदि, यथा-बारात जाने के बाद देर रात्रि में महिलाओं द्वारा आयोजित किया जाता है।

  • इस लोकनाट्य को करते समय इतनी सावधनी बरती जाती है कि अल्पायु के परिवारीजन उसे देख-सुन न सकें। इसका कारण है लोकनाट्य में हास-परिहास के साथ ही अश्लील हाव-भाव, प्रसंग तथा संवाद जो विवाहिताओं द्वारा ही मुक्तकण्ठ से सराहे जाते हैं। इसीलिए इस लोकनाट्य का सार्वजनिक प्रदशर्न नहीं किया जाता है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख