खडूर का मिरगी रोग वाला शराबी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
गुरु अंगद देव

खडूर का मिरगी रोग वाला शराबी गुरु अंगद देव की साखियों में से तीसरी साखी है।

साखी

खडूर के चौधरी को मिरगी का रोग था। वह शराब का बहुत सेवन करता था। एक दिन गुरु जी के पास आकर विनती करने लगा कि आप तो सब रोगियों का रोग दूर कर देते हो, आप मुझे भी ठीक कर दो। लोगों की बातों पर मुझे विश्वास तब आएगा जब मेरा मिरगी का रोग दूर हो जायेगा। गुरु जी कहने लगे चौधरी! अगर तू शराब पीना छोड़ दे तो तेरा मिरगी रोग दूर हो जायेगा पर यदि तू फिर शराब पीने लग गया तो यह रोग तुझे फिर लग जायेगा। चौधरी गुरु जी को शराब ना पीने का वचन देकर चला गया। उसे फिर मिरगी का रोग ना हुआ।
समय बीतता गया। एक दिन उसने फिर शराब पी ली और शराबी होकर अपने मकान की छत पर चढ़ गया। छत से ही गुरु जी की तरफ मुख करके जोर-जोर से कहने लगा, गुरु जी मैंने आज फिर शराब पी ली है मुझे कोई मिरगी का रोग नहीं हुआ। गुरु जी कहने लगे, सावधान हो जाओ तुम्हें मिरगी का रोग लग चुका है। तब उसी ही पल चौधरी को मिरगी का दौरा पड़ा। वह अपनी छत से उलटकर नीचे आ गिरा और उसकी मौत हो गई। इस तरह वह चौधरी गुरु जी के वचनों को भुलाकर, मनमत में आकर अपनी ज़िंदगी से ही हाथ धो बैठा।[1]


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. खडूर का मिरगी रोग वाला शराबी (हिंदी) (एच.टी.एम.एल) आध्यात्मिक जगत्। अभिगमन तिथि: 23 मार्च, 2013।

संबंधित लेख