कोरोना

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
Disamb2.jpg कोरोना एक बहुविकल्पी शब्द है अन्य अर्थों के लिए देखें:- कोरोना (बहुविकल्पी)

कोरोना (अंग्रेज़ी: Corona) या 'किरीट' सूर्य के वर्णमंडल के परे के भाग को कहते हैं। पूर्ण सूर्यग्रहण के समय वह श्वेत वर्ण का होता है और श्वेत डलिया के पुष्प के सदृश सुंदर लगता है। कोरोना अत्यंत विस्तृत प्रदेश है और प्रकाशमंडल के ऊपर उसकी ऊँचाई सूर्य के व्यास की कई गुनी होती है।

  • कोरोना का तापमान लाखों डिग्री है।
  • पृथ्वी से कोरोना सिर्फ पूर्ण सूर्यग्रहण के दौरान ही दिखाई देता है।
  • कोरोना सूर्य की सबसे बड़ी पर्त है। इसका तीव्र तापमान अभी तक ज्ञात नहीं हो पाया है।
  • सौर वायु सूर्य से लगभग 400 से 700 कि.मी. प्रति सेकेंड की गति से बाहर निकलती है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख