कुटिया

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
कुटिया

कुटिया घास-फूस से बनी छोटी-सी झोपड़ी को कहा जाता है। यह मुख्यत: साधुओं के रहने का स्थान हुआ करती है। कुटिया के निर्माण में यह ध्यान रखा जाता है कि कमरे छोटे और आरामदेह हों और उसका निवासी भीतर बैठे ही अधिक से अधिक प्राकृतिक दृश्य का अवलोकन कर सके। वर्तमान में कुटिया अब कहीं-कहीं पर ही दिखाई देती हैं, इसके स्थान पर आधुनिक पक्के मकान बनाये जाने लगे हैं।

  • अंग्रेज़ी भाषा के शब्द 'काटेज' के अर्थ में छोटा मकान, जिसे धनवान लोग नगर के बाहर बाग़-बगीचे में या ग्रीष्म काल में पर्वतीय स्थलों पर, थोड़े दिन के विश्राम एवं मनोरंजन के हेतु बनवाते हैं।
  • कुटिया की रचना में साधारण मकानों के निर्माण के प्राय: सभी सिद्धांत तथा नियम लागू होते हैं। अंतर केवल इतना ही है कि थोड़े स्थान में सभी सुविधाएँ प्रदान करने का प्रयास किया जाता है। इंजीनियर अथवा वास्तुविद की कुशलता का यही मापदंड है।
  • साधारणत: कुटिया के कमरे औसत मकान से छोटे होते हैं और बरामदों आदि की व्यवस्था नहीं होती। बैठक तथा भोजन का स्थान एक ही कमरे में होता है। थोड़ी साज-सज्जा से ही काम चल जाए, इस आशय से आलमारियाँ और अँगीठियाँ भी प्राय: दीवारों में बना दी जाती है।
  • कम व्यय के विचार से कुटिया के निर्माण में कुर्सी तथा मकान की ऊँचाई अपेक्षाकृत कम रखी जाती है। अधिकांश कुटियाँ एक मंजिल की ही होने से बहुधा छत भी ढालू, खपरैल, टीन की चादर अथवा स्लेट इत्यादि की बनाई जाती है।[1]


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. कुटिया (हिन्दी)। । अभिगमन तिथि: 06 जून, 2014।

संबंधित लेख