"प्रेम रावत" के अवतरणों में अंतर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
('{{सूचना बक्सा प्रसिद्ध व्यक्तित्व |चित्र= |चित्र का न...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
पंक्ति 1: पंक्ति 1:
 
{{सूचना बक्सा प्रसिद्ध व्यक्तित्व
 
{{सूचना बक्सा प्रसिद्ध व्यक्तित्व
|चित्र=
+
|चित्र=PremRawat.jpg
|चित्र का नाम=  
+
|चित्र का नाम= प्रेम रावत
 
|पूरा नाम= प्रेम रावत  
 
|पूरा नाम= प्रेम रावत  
 
|अन्य नाम= प्रेम पाल सिंह रावत
 
|अन्य नाम= प्रेम पाल सिंह रावत

07:24, 10 दिसम्बर 2012 का अवतरण

प्रेम रावत
प्रेम रावत
पूरा नाम प्रेम रावत
अन्य नाम प्रेम पाल सिंह रावत
जन्म १० दिसम्बर १९५७
जन्म भूमि हरिद्वार भारत
कर्म-क्षेत्र आध्यात्मिक गुरु
नागरिकता भारतीय
अन्य जानकारी संत रवीशंकर
अद्यतन‎

प्रेम पाल सिंह रावत (P rem Pal Singh Rawat) एक विश्वविख्यात आधुनिक धर्म गुरु है। जिन्हें लोग बालयोगेश्वर और महाराजजी के नाम से भी जानते है।इनका जन्म १० दिसम्बर १९५७ में भारत के अध्यात्मिक नगर हरिद्वार में हुआ था।

जीवन परिचय

अपने पिता और माननीय गुरु "श्री हंस जी महाराज" के लिए आयोजित कार्यक्रमों में उन्होंने तीन साल की उम्र से ही प्रवचन शुरू कर दिया था।चार वर्ष की उम्र में दिया गया उनका प्रवचन पहली बार प्रकाशित हुआ,जुलाई १९६६ में जब वे ८ वर्ष के थे तो उन्होंने शान्ति के इस सन्देश को विश्व में जन-जन तक पहुँचाने की जिम्मेवारी संभाली।

उन्होंने पूरे भारतवर्ष में जगह जगह आयोजित कार्यक्रमों में लोगों को संबोधित किया। लोग उनसे आकर्षित होने लगे और उन्हें "बाल योगेश्वर जी" के नाम से जानने लगे।तेरह वर्ष की उम्र में उन्हें लन्दन और लोस-एंजेलेस में प्रवचन के लिए आमंत्रित किया गया, और उनकी यात्राओं का सिलसिला शुरू हो गया।उसके बाद उन्हें लगभग हर देश से प्रवचन के आमंत्रण आने लगे।उन्होंने प्रेम रावत फाउंडेशन की स्थापना की है, जो लोगों की मूल जरूरतों जैसे पौष्टिक भोजन, स्वच्छ पानी, आश्रय और मुफ्त चिकित्सा उपलब्ध कराती है।

रावत को विश्व के ९० से अधिक देशो और ३०० से अधिक शहरों में लोगों को संबोधित किया है।पूरी दुनिया के अनेक विश्वविद्यालयों और सामाजिक संगठनो द्वारा उन्हें नियमित रूप से आमंत्रित किया जाता है। उनके सन्देश का अनुवाद ७० भाषाओं में किया गया है जिसे १०० से भी ज्यादा देशों में उपलब्ध कराया जाता है।

सम्मान

प्रेम यावत महाराज जी को उनके महान कार्य के लिए संसार के कई देशों में सम्मानित किया गया है। सम्मान प्राप्ति की आंशिक सूची

  • सरकारी प्रस्ताव व् घोषणा »


   मिशिगन के गवर्नर
   न्यू मेक्सिको के गवर्नर
   कनेक्टिकट राज्य की महासभा
   न्यायालय परिषद, हार्टफोर्ड, कनेक्टिकट
   पेंसिल्वेनिया प्रतिनिधि सभा
   रोड आइलैंड महासभा
   विस्कांसिन विधानमंडल
   बोस्टन और मैसाचुसेट्स के महापौर
   लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया
   बुफ्फालो न्यूयार्क
   बोल्डर, कोलोराडो
   मिआमी, फ्लोरिडा
   सैन फ्रांसिस्को, कैलिफोर्निया
   सभा नेता, पोर्टलैंड, माँएन
  • शहरों की चाभियाँ »


   न्यूयॉर्क शहर, न्यूयॉर्क
   नई ओरलेंस, लुइसियाना
   ओकलैंड, कैलिफोर्निया
   क्योटो, जापान
   डेट्रोइट, मिशिगन
   मियामी बीच, फ्लोरिडा
   "महान नागरिक", कुइतो, इक्वाडोर.
   ताइवान की सिटी, ताइनान
  • प्रशंसा पत्र / राजकीय सम्मान »


   अटलांटा शहर, जॉर्जिया
   संयुक्त राज्य कांग्रेस
   नेशनल ज्योग्राफिक सोसायटी
   वरमोंट ऐतिहासिक सोसायटी
   “शांति के राजदूत”, इंटरनेशनल उनिवेर्सित्य ऑफ़ पीस, ब्राजील
  • सरकारी अधिकारियों द्वारा विशेष सम्मान »


   लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया
   पोर्टलैंड, ओरेगोन
   अग्रिगेंतो, इटली
   डेनवर, कोलोराडो
   न्यू हैम्पशायर
  • सर्वश्रेष्ठ टेलीविजन कार्यक्रम पुरुस्कार »


   2004: ब्राजील एसोसिएशन समुदाय टेलीविजन चैनल "words of peace" के लिए पुरुस्कृत.
   (महाराजी के सन्देश की टेलीविजन पर साप्ताहिक श्रृंखला)
   चैनल 31, ऑस्ट्रेलिया
   2006: ब्राजील एसोसिएशन समुदाय टेलीविजन चैनल
   2008: एम्स्टर्डम साल्टो में सर्वश्रेष्ठ टेलीविजन के लिए Publieksprijs (सार्वजनिक पसंद)
   2008: ब्राजील एसोसिएशन समुदाय टेलीविजन चैनल पर तीसरी बार फिर से प्रथम स्थान



पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख