उत्तराखंड की झीलें

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:18, 11 जनवरी 2011 का अवतरण (Text replace - "स्वरुप" to "स्वरूप")
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

उत्तराखंड की झीलें भारत के कुमाऊँ क्षेत्र में स्थित हैं जो कि भूगर्भीय शक्तियों के द्वारा भूमि के धरातल में परिवर्तन हो जाने के परिणामस्वरूप निर्मित हुई हैं। इन झीलों के जो जल स्त्रोत है वह हिमानियाँ हैं। जिनमें से निम्नलिखित झीलों के नाम विशेष उल्लेखनीय है।