बिड़ला मंदिर मथुरा

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

बिरला मंदिर / Birla Temple

मथुरा–वृन्दावन मार्ग पर अवस्थित इस मन्दिर को बिरला मन्दिर कहा जाता है। सेठ जुगलकिशोर बिरला ने इसका निर्माण कराया था। इसमें चक्रधारी श्रीकृष्ण की आदमकद प्रतिमा प्रतिष्ठित है। देवालय के उत्तर में लाल पत्थर का एक स्तंभ है, जिस पर सम्पूर्ण गीता खुदी हुई है। मन्दिर का परिषद रमणीक उ़द्यान से आच्छादित है।

वीथिका

टीका-टिप्पणी

अन्य लिंक

साँचा:मथुरा के स्थान और मन्दिर