एक्स्प्रेशन त्रुटि: अनपेक्षित उद्गार चिन्ह "१"।

छूट भागे रास्ते -आदित्य चौधरी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
आदित्य चौधरी (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 06:09, 19 मई 2012 का अवतरण ('{| width="85%" class="headbg37" style="border:thin groove #003333; border-radius:5px; padding:10px;" |- | [[चित्र:Bharatkosh-c...' के साथ नया पन्ना बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
Bharatkosh-copyright-2.jpg
छूट भागे रास्ते -आदित्य चौधरी


मंज़िलों की क़ैद से अब छूट भागे रास्ते
है बक़ाया ज़िन्दगी आवारगी के वास्ते

छोड़ कर रस्मो-रिवाज़ों की गली को आ गए
अब हुआ हर शख़्स हाज़िर दोस्ती के वास्ते

उसकी महफ़िल और उसके रंग से क्या साबिका
अब हज़ारों मस्तियाँ हर बज़्म मेरे वास्ते

ये सफ़र ताबीर है उन हसरतों के ख़ाब की
जो कभी होती थीं तेरी सुह्‌बतों के वास्ते

अब कोई आक़ा नियम क़ानून क्या बतलाएगा
आँधियाँ भी रुक गईं हैं इस सबा के वास्ते

माजरा ये देखकर अब दश्त भी हैरान है
मंज़िलें चलने लगीं हैं क़ाफ़िलों के वास्ते

मौत के आने से पहले एक लम्हा जी लिया
कौन रगड़े एड़ियाँ अब ज़िन्दगी के वास्ते