लोकनायक जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
रविन्द्र प्रसाद (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:59, 8 फ़रवरी 2018 का अवतरण (''''लोकनायक जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्ड...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

लोकनायक जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (अंग्रेज़ी: Loknayak Jayprakash Narayan International Airport, आईएटीए : PAT, आईसीएओ : VEPT) भारत में बिहार की राजधानी पटना से पाँच कि.मी. दक्षिण-पश्चिम में स्थित है। यह देश के व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है। यह एक नागरिक हवाई अड्डा है। यहां सीमा शुल्क विभाग मौजूद है।

  • इस हवाई अ‍ड्डे की कंक्रीट पेव्ड उड़ान पट्टी की लंबाई 6900 फीट है।
  • लोकनायक जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की प्रणाली यांत्रिक है।
  • टर्मिनल भवन का मौजूदा क्षेत्र 7,200 वर्ग मीटर है, जिसे बढ़ाकर 57,000 वर्ग मीटर किया जाना है।
  • हवाई अड्डे का नया टर्मिनल भवन किसी भी समय 14 विमान पार्क करने के लिए छह एरोब्रिज और एक एप्रन क्षेत्र से लैस एक दो मंजिला ढांचा होगा। वर्तमान में, हवाई अड्डे में केवल चार विमानों को पार्क करने की क्षमता है।
  • हवाई अड्डा कॉलोनी और आईएएस भवन सहित हवाई अड्डा परिसर में और आसपास के कई मौजूदा भवनों को विस्तार कार्य के लिए रास्ता देने के लिए ध्वस्त किये जाने की योजना है। इसके अलावा, मौसम विज्ञान केंद्र और बिहार फ्लाइंग क्लब सहित कई उपयोगिता वाली इमारतों को स्थानांतरित करने का भी प्रस्ताव है। इसके साथ ही बीआईटी-पटना परिसर के निकट एक नया एटीसी टावर बनाये जाने की भी योजना है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख