द्वितीय पंचवर्षीय योजना

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
द्वितीय पंचवर्षीय योजना
द्वितीय पंचवर्षीय योजना
द्वितीय पंचवर्षीय योजना
विवरण यह भारत की राष्ट्रीय योजना है जो प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में योजना आयोग द्वारा विकसित और कार्यान्वित होती है।
कार्यकाल वर्ष 1951 से 1956 तक
अध्यक्ष जवाहरलाल नेहरू
उपाध्यक्ष वी.टी. कृष्णामाचारी
लक्ष्य सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का लक्ष्य 4.5 फ़ीसदी निर्धारित किया गया था।
अन्य जानकारी इस योजना के लिए भारी तथा मूल उद्योगों पर विशेष बल दिया गया।

द्वितीय पंचवर्षीय योजना का कार्यकाल 1956 से 1961 तक रहा।

  • भारत में प्रथम पंचवर्षीय योजना (1951-56) तक लागू की गयी।
  • प्रथम पंचवर्षीय योजना में कृषि को प्राथमिकता दी गयी।
  • 'प्रो. पी. सी. महालनोबिस' के मॉडल पर आधारित इस योजना का लक्ष्य 'तीव्र औद्योगिकीकरण' था।
  • द्वितीय पंचवर्षीय योजना के लिए भारी तथा मूल उद्योगों पर विशेष बल दिया गया।
  • इन मूल महत्त्व के उद्योगों अर्थात् लौहे एवं इस्पात, अलौह धातुओं, भारी रसायन, भारी इंजीनियरिंग और मशीन निर्माण उद्योगों को बढ़ावा देने का दृढ़ निश्चय किया गया।



पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख