राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा
आईएटीए एचवाईडी (HYD)
आईसीएओ वीओएचएस (VOHS)
प्रकार सार्वजनिक
स्वामित्व जीएमआर हैदराबाद अंतर्राष्ट्रीय विमानक्षेत्र लिमिटेड
संचालक जीएमआर समूह, एमएएचबी, तेलंगाना सरकार, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण
स्थिति शम्साबाद, तेलंगाना
अद्यतन‎

राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (अंग्रेज़ी: Rajiv Gandhi International Airport, आईएटीए : HYD, आईसीएओ : VOHS) शम्साबाद, तेलंगाना में स्थित है। यह हवाई अड्डा शहर से 22 कि.मी. दूर स्थित है। इसका नाम भारत के भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर रखा गया है।

  • यह एक नागरिक हवाई अड्डा है, जहाँ कस्टम्स विभाग उपस्थित नहीं है।
  • हवाई अड्डे का रनवे अनपेव्ड है। इसकी प्रणाली यांत्रिक नहीं है और उड़ान पट्टी की लंबाई 3000 फीट है।
  • राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का संचालन जीएमआर समूह की अगुवाई वाली 'जीएमआर हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड' द्वारा किया जा रहा है। हाल ही में दोहा, कतर में आयोजित एक समारोह के दौरान एयरपोर्ट काउंसिल इंटरनेशनल द्वारा राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को कार्बन न्यूट्रैलिटी (तृतीय स्तर) के दर्जे से सम्मानित किया गया। यह हवाई अड्डा भारत का प्रथम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है, जिसे कार्बन प्रत्यानयन कार्यक्रम के तहत कार्बन न्यूट्रैलिटी का दर्जा दिया गया है।[1]
  • इस हवाई अड्डे पर कार्बन न्यूट्रैलिटी कार्यक्रम जून 2009 में प्रारंभ किया गया था, जिसे चार चरणों में- ‘मैपिंग’ (स्तर 1), ‘कमी’ (स्तर 2), ‘अनुकूलन’ (स्तर 3) और ‘तटस्थता/न्यूट्रैलिटी’ (स्तर 3+) पूर्ण किया जाना प्रस्तावित था। जीएमआर समूह द्वारा वर्ष 2012 में प्रथम और द्वितीय स्तर हासिल कर लिया गया था जबकि वर्ष 2013 में तृतीय स्थल का दर्जा प्राप्त किया गया। हाल ही में जीएमआर समूह द्वारा चतुर्थ स्तर हासिल कर राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का अंतरराष्ट्रीय कार्बन मानकों पर संचालन प्रारंभ करा दिया गया।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख