जूट जाति

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

जूट जाति त्यूतनिक है, जिसने ब्रिटेन पर पांचवीं शताब्दी में आक्रमण किया था। बीड ने उसे 'यूटो' या 'यूटी' भी कहा है।[1]

  • इस जाति के लोग केंट, बाइट द्वीप और हैंपशायर के निकट के प्रदेशों में बसे थे।
  • जूट जाति के संबंध में बीड ने जो कुछ लिखा है, उससे यह पता चलता है कि जूट, यूटी या बाद के जाइडर जाति के अनुरूप है, उसका मूल निवास जटलैंड है।
  • कुछ लेखकों ने जूट जाति को उस 'यूसिआई' जाति से अभिन्न माना है, जो बाद में फ़्राँस में बस गई थी। किंतु ऐसी भी संभावना की जाती है कि वह जाति जटलैंड से ही उक्त प्रदेश में आकर बसी थी।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. जूट जाति (हिन्दी)। । अभिगमन तिथि: 30 मई, 2014।

संबंधित लेख