"इंडियन प्रीमियर लीग 2010" के अवतरणों में अंतर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
पंक्ति 1: पंक्ति 1:
 +
{{पुनरीक्षण}}
 
2010 में एक बार फिर आईपीएल पूरे दम-ख़म के साथ भारत वापस लौटा। तृतीय आईपीएल का आयोजन 12 मार्च से 25 अप्रैल के बीच किया गया। पिछले दो आईपीएल की तरह इस बार भी आठ टीमों ने भाग लिया लेकिन इस बार मैचों की संख्या 59 से बढ़कर 60 हो गई। फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियन और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। लेकिन तृतीय आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाली सचिन तेंदुलकर की मुंबई टीम फाइनल में अच्छा प्रदर्शन न कर पाई और धोनी की टीम चेन्नई से 22 रन से हार गई।
 
2010 में एक बार फिर आईपीएल पूरे दम-ख़म के साथ भारत वापस लौटा। तृतीय आईपीएल का आयोजन 12 मार्च से 25 अप्रैल के बीच किया गया। पिछले दो आईपीएल की तरह इस बार भी आठ टीमों ने भाग लिया लेकिन इस बार मैचों की संख्या 59 से बढ़कर 60 हो गई। फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियन और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। लेकिन तृतीय आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाली सचिन तेंदुलकर की मुंबई टीम फाइनल में अच्छा प्रदर्शन न कर पाई और धोनी की टीम चेन्नई से 22 रन से हार गई।
  

13:26, 14 अप्रैल 2011 का अवतरण

Icon-edit.gif इस लेख का पुनरीक्षण एवं सम्पादन होना आवश्यक है। आप इसमें सहायता कर सकते हैं। "सुझाव"

2010 में एक बार फिर आईपीएल पूरे दम-ख़म के साथ भारत वापस लौटा। तृतीय आईपीएल का आयोजन 12 मार्च से 25 अप्रैल के बीच किया गया। पिछले दो आईपीएल की तरह इस बार भी आठ टीमों ने भाग लिया लेकिन इस बार मैचों की संख्या 59 से बढ़कर 60 हो गई। फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियन और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच नवी मुंबई के डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। लेकिन तृतीय आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाली सचिन तेंदुलकर की मुंबई टीम फाइनल में अच्छा प्रदर्शन न कर पाई और धोनी की टीम चेन्नई से 22 रन से हार गई।

इंडियन प्रीमियम लीग 2010 - टीमों की स्थित
टीम के नाम मैच खेलें जीते हारे नतीजा नहीं अंक रन रेट
मुंबई इंडियंस (R) 14 10 4 0 20 +1.084
डक्‍कन चार्जर्स 14 8 6 0 16 -0.297
चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (C) 14 7 7 0 14 +0.274
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (3rd) 14 7 7 0 14 +0.219
दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स 14 7 7 0 14 +0.021
कोलकाता नाइट राइडर्स 14 7 7 0 14 -0.341
राजस्‍थान रॉयल्‍स 14 6 8 0 12 -0.514
किंग्‍स इलेवन पंजाब 14 4 10 0 8 -0.478



पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ