श्वेता बच्चन नंदा

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
(श्वेता नंदा से पुनर्निर्देशित)
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
श्वेता बच्चन नंदा

श्वेता बच्चन नंदा हिंदी फ़िल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन और प्रसिद्ध अभिनेत्री जया बच्चन की पुत्री हैं। श्वेता का विवाह 16 फरवरी, 1997 को प्रसिद्ध उद्योगपति निखिल नंदा से हुआ है। निखिल नंदा राजकपूर की बेटी ऋतु नंदा के पुत्र हैं। ऋतु नंदा उद्यमी हैं, उनकी शादी उद्योगपति राजन नंदा के साथ हुई। निखिल और श्वेता के दो बच्चे हैं, नव्या नवेली (जन्म दिसम्बर 1997) और अगस्तय नंदा (जन्म नवम्बर 2000)। इनका परिवार दिल्ली में रहता है।

कार्य

  • पर्ल्स इंफ्रास्ट्रक्चर देहली काउचर वीक' में डिजाइनर अबू जानी-संदीप खोसला के लिए रैंप पर उतरीं बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की सुपुत्री श्वेता नंदा ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। यही नहीं उनकी मौजूदगी ने इसी शो के लिए मॉडलिंग कर रहे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी ब्रेट ली की चमक भी फीकी कर दी।[1]
  • सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की पुत्री श्वेता नंदा भारतीय समाचार चैनल ‘एनडीटीवी प्रॉफिट’ पर शुरू होने वाले कार्यक्रम ‘नेक्स्ट जनरेशन’ में प्रस्तोता के रूप में नजर आएंगी। जीवन बीमा निगम एलआईसी के सहयोग से शुरू होने वाला यह साप्ताहिक कार्यक्रम ‘नेक्स्ट जेनरेशन’ होगा। श्वेता ने पत्रकारों से कहा -

आज के युवा आत्मविश्वासी, स्पष्टतावादी और महत्वाकांक्षी हैं। हमउम्र लोगों से बातचीत करना एक बोनस है, क्योंकि मैं उनकी अभिलाषाओं को समझती हूं। ‘एनडीटीवी’ के साथ काम करना गौरव की बात है।[2]

  • बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के परिवार की एक और सदस्य उनकी पुत्री श्वेता बच्चन नंदा जो अभी तक कैमरे से दूर थीं अब एनडीटीवी के बिजनेस चैनल में एंकरिंग करके अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगी। फ़िल्मी दुनिया के बेताज बादशाह अमिताभ बच्चन की तीस वर्षीय पुत्री श्वेता ने कहा कि इतने सालों में मैने कभी भी कैमरे का सामना करने की बात नहीं सोची। मैं दो बच्चों की माँ बन कर और नेपथ्य में रह कर ही प्रसन्न थी लेकिन अब बच्चे बडे हो गए हैं और मेरे पास काफ़ी समय है। मुझे इस चैनल के काम ने काफ़ी रोमांचित किया और इसीलिए मैने इसके लिए काम करने का निर्णय कर लिया।[3]
  • श्वेता ने कहा कि मैं जब बहुत छोटी थी तो मुझे स्वीट्जरलैंड के बोर्डिंग स्कूल में भेज दिया गया था और फिर कॉलेज की पढ़ाई के लिए अमेरिका चली गई, लेकिन वहां ऐसा कुछ आकर्षक नहीं मिला। पत्रिका के विषय में दिए साक्षात्कार के दौरान श्वेता ने यह स्वीकारा कि यह पहला निर्णय है, जिसे उन्होंने खुद से लिया है।[4]


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. फैशन सप्ताह में छा गईं श्वेता नंदा (हिंदी)। । अभिगमन तिथि: 15 दिसम्बर, 2011।
  2. बच्चन पुत्री श्वेता नंदा भी टेलीविजन पर (हिंदी)। । अभिगमन तिथि: 15 दिसम्बर, 2011।
  3. श्वेता बच्चन छोटे पर्दे पर (हिंदी)। । अभिगमन तिथि: 15 दिसम्बर, 2011।
  4. रोम में जलवे बिखेरती श्वेता बच्चन (हिंदी)। । अभिगमन तिथि: 15 दिसम्बर, 2011।

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख