यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का प्रतीक चिह्न
विवरण भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की एक इकाई है, जिसकी 55.43% अंश पूंजी भारत सरकार के पास है।
शुरुआत 20 अगस्त, 2002
मुख्यालय मुम्बई, महाराष्ट्र
प्रकार सार्वजनिक
उद्योग वित्त, वाणिज्यिक बैंक
अन्य जानकारी बैंक का संगठनात्मक ढाँचा त्रि-स्तरीय संरचना का है। बैंक के अहमदाबाद, लखनऊ, दिल्ली, मुंबई, कोलकता, चेन्नई, बेंगळूरू, पुणे और भोपाल स्थित 9 महाप्रबंधक कार्यालय कॉर्पोरेट प्रबंधन को सहयोग प्रदान करते हैं
बाहरी कड़ियाँ आधिकारिक वेबसाइट
अद्यतन‎

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया (अंग्रेज़ी: Union Bank of India) भारत की सार्वजनिक क्षेत्र की एक इकाई है, जिसकी 55.43% अंश पूंजी भारत सरकार के पास है। बैंक 20 अगस्त 2002 को आरंभिक पब्लिक ऑफर (आई. पी. ओ.) और फ़रवरी 2006 में फ्लो-ऑन पब्लिक ऑफर के साथ पूँजी बाज़ार में आया।

संगठनात्मक ढाँचा

बैंक का संगठनात्मक ढाँचा त्रि-स्तरीय संरचना का है। बैंक के अहमदाबाद, लखनऊ, दिल्ली, मुंबई, कोलकता, चेन्नई, बेंगळूरू, पुणे और भोपाल स्थित 9 महाप्रबंधक कार्यालय कॉर्पोरेट प्रबंधन को सहयोग प्रदान करते हैं। देश के विभिन्न क्षेत्रों में 54 क्षेत्रीय कार्यालय कार्यरत हैं।

प्रधान कार्यालय

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का प्रधान कार्यालय, मुंबई के संभ्रांत इलाके में स्थित है, जो सुप्रसिद्ध मरीन ड्राइव से अत्यधिक नजदीक है। यह एक 15 मंजिला भवन है, जो एयर इंडिया, एक्सप्रेस टावर और मफतलाल बिल्डिंग से गुजरने वाली छायादार वृक्षों वाली सड़क के अंत में स्थित है। विधान भवन काम्प्लेक्स इसके केन्द्रीय कार्यालय भवन के सामने है और आइनॉकस थियेटर इसके पीछे है। इस बिल्डिंग में प्रधान कार्यालय के विभिन्न विभागों के अतिरिक्त चार शाखाएं - नरीमन पॉइंट शाखा, ओवरसीज़ मुंबई शाखा, एन आर आई मुंबई शाखा एवं औद्योगिक वित्त शाखा भी स्थित है।

सुविधाएँ

  • बैंक की बहुपयोगी इंटरनेट बैंकिंग सेवा ग्राहकों को उसके खातों से संबंधित व्यापक सूचनाएं एवं बैंकिंग के विभिन्न पहलुओं की जानकारी प्रदान करती है।
  • इसके अलावा बैंक नगदी प्रबंधन सेवायें, बीमा, म्युचुअल फंड्स और डीमैट जैसी सेवायें भी प्रदान करता है।

कारोबार

  • यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया का कारोबारी साल 2009-10 की पहली तिमाही में यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के मुनाफे में 93.7% की वृद्धि हुई।
  • 30 जून को खत्म तिमाही में इसका मुनाफा 442.19 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में इसे 228.29 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।
  • अप्रैल-जून तिमाही 2009 में बैंक की कुल आमदनी 3704 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल की इसी अवधि में इसकी कुल आय 2754.88 करोड़ रुपये रही थी।
  • इस दौरान बैंक की अन्य आय बढ़ कर 528.72 करोड़ रुपये हो गयी, जबकि अप्रैल-जून 2008 में इसकी अन्य आय 242.57 करोड़ रुपये रही थी।
  • अप्रैल-जून तिमाही 2009 के दौरान बैंक को ट्रेजरी कामकाज से 1087 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में इसकी ट्रेजरी आय 726.76 करोड़ रुपये रही थी।
  • इस दौरान बैंक को खुदरा बैंकिंग से 1161.75 करोड़ रुपये की आय हुई, जबकि अप्रैज-जून तिमाही 2008 में इस सेगमेंट से इसे 921.58 करोड़ रुपये की आय हुई थी।
  • अप्रैल-जून 2009 में बैंक को थोक बैंकिंग से होने वाली आमदनी पिछले साल की इसी अवधि के 1092.19 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1437.23 करोड़ रुपये हो गयी।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

सम्बंधित लेख