मॉमून अब्दुल गयूम

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
मॉमून अब्दुल गयूम
Maumoon-Abdul-Gayoom.jpg
पूरा नाम मॉमून अब्दुल गयूम
जन्म 29 दिसम्बर, 1937
पद मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति
अद्यतन‎

मॉमून अब्दुल गयूम (अंग्रेज़ी: Maumoon Abdul Gayoom, जन्म: 29 दिसम्बर, 1937) मालदीव राजनीतिज्ञ हैं , जिन्होंने मालदीव में राष्ट्रपति के रूप में 11 नवम्बर 1978 से 11 नवम्बर 2008 तक पदभार संभाला।

  • इनका जन्म मालदीव में हुआ, लेकिन इनका पालन पोषण मिस्त्र में हुआ था।
  • इनकी पत्नी का नाम नसरीन इब्राहिम है।
  • ये वर्ष 1991 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत के अतिथी भी बन चुके हैं।
  • मॉमून अब्दुल गयूम मालदीव के तीसरे राष्ट्रपति थे।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख