भोरमदेव अभयारण्य

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

भारेमदेव वन्‍य जीवन अभयारण्‍य छत्तीसगढ़ राज्‍य के 11 वन्‍य जीवन अभयारण्‍य में से एक है।

  • भारेमदेव कबीरधाम ज़िले में स्थित है। इसका नाम प्रसिद्ध भोरमदेव मंदिर के नाम पर रखा गया है।
  • छत्तीसगढ़ का वन्‍य जीवन अभयारण्‍य साल, साजा, टेनसा, कारा और हलदु प्रजातियों से बना है।
  • यहाँ अनेक वन्‍य जंतु जैसे चीते, हाइना, लोमड़ी, भालू, चीतल, जंगली भैंसे, नील गाय आदि पाए जाते हैं।
  • भारेमदेव अभयारण्‍य से सकरी नदी बहती है जो इन वन्‍य जंतुओं के लिए पीने के पानी का स्रोत है।
  • भोरमदेव वन्‍य जीवन अभयारण्‍य में जाने का सबसे अच्‍छा समय नवम्बर से मार्च के बीच है और यहाँ का निकटतम कस्बा कवरधा है।
  • भोरमदेव वन्‍य जीवन अभयारण्‍य रायपुर से 140 किलोमीटर की दूरी पर है।
  • कवरधा से सड़क मार्ग द्वारा वन्‍य जीवन अभयारण्‍य में जा सकते हैं जो रायपुर से भी अच्‍छी तरह जुड़ा हुआ है।
  • इसका निकटतम हवाई अड्डा रायपुर है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख