प्रकृत

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
शब्द संदर्भ
हिन्दी प्राकृतिक जैसे-प्रकृत अनाज, जो कृत्रिम बनावटी या विकृत न हो, जो स्वाभाव पर आधारित हो या स्वाभाव से सम्बन्धित हो, स्वाभावगत, स्वाभाविक, जो अपनी यथार्थ, सामान्य स्थिति में हो, सहज, सामान्य, साधारण जैसे- शरीर का प्रकृत ताप, जिसका प्रसंग छिड़ा हुआ हो, जिसका प्रसंग चल रहा हो, प्रकरणप्राप्त, संगत जैसे- यहाँ इतना वर्णन ही प्रकृत है, जो प्रस्तुत प्रसंग, विषय के विचार से उपयुक्त, आवश्यक व वांछनीय हो, प्रकृतिजन्य, वास्तविक विषय, प्रस्तुत विषय, प्रकृत शक्ति, प्रकृत कोमलता
-व्याकरण    विशेषण, पुल्लिंग
-उदाहरण   जो प्रकृति द्वारा उत्पन्न या रचित हो उसे प्रकृत कहते हैं।
-विशेष    संभावनमथोत्प्रेक्षा प्रकृतस्य समेन् यत् [1]
-विलोम   
-पर्यायवाची    उपमेय, उपमित, तुलनीय, प्रस्तुत, प्राकरणिक, प्रासंगिक, विषय, मानव अरचित, अकल्पित, अकृत, अकृत्रिम, अमानुषिक, असर्जित, असली, ईश्वरीय, ख़ुदाई, प्राकृतिक, सहजात, साधारण, स्वजात, स्वभावज, स्वयंजात, स्वयंभू, स्वाभाविक, स्वोत्थ, कुदरती, दैव, नैसर्गिक, प्राकृत, सात्विक, स्वाभाविक, वास्तविक, अकल्पित, अकाल्पनिक, असल, आप्त, भूतार्थ, मूर्त, यथार्थ, रित, वस्तुगत, वाक़ई, वास्तव, विद्यमान, सच, सच्चा, सही, सात्विक, हक़ीक़ी, अंतःप्राकृतिक, आंतरिक, आनुवांशिक, क़ुदरती, ख़ानदानी, जन्मगत, जन्मजात, जन्मसिद्ध, जातिगत, नैसर्गिक, पैतृक।
संस्कृत प्रकृत [प्र+कृ+क्त], निष्पन्न, पूरा किया हुआ, आरंभ किया हुआ, शुरू किया हुआ, नियुक्त किया हुआ, जिसे कार्य भार सँभाला जा चुका हो, असली, वास्तविक, चर्चा का विषय [2], महत्त्वपूर्ण
अन्य ग्रंथ
संबंधित शब्द
संबंधित लेख

अन्य शब्दों के अर्थ के लिए देखें शब्द संदर्भ कोश

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. काव्यप्रकाश 10
  2. अलंकारग्रंथों में 'उपमेय' के लिए बहुघा प्रस्तुत