करेवा

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

करेवा कश्मीर घाटी के झील निक्षेप हैं। इनमें हिमानी के मोटे निक्षेप तथा हिमोढ़ उपस्थित होते हैं। निक्षेप तथा हिमोढ़ों के अन्दर अन्य पदार्थ भी पाये जाते हैं।

  • जम्मू-कश्मीर राज्य में पीर पंजाल श्रेणियों के पाश्र्वो में 1,500 से 1,850 मीटर की ऊंचाई पर मिलने वाली झीलीय निक्षेपों को करेवा के नाम से जाना जाता है।
  • कश्मीर घाटी की करेवा में लिग्नाइट प्राप्त होने के संकेत भी मिले हैं।
  • इनके नीति तल निश्चित रूप से इस ओर संकेत करते हैं कि हिमालय पर्वत अभिनूतन (प्लायो सीन) युग में भी अपनी उत्थान की प्रक्रिया में था।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

संबंधित लेख